सनी लियोनी की बात ही निराली है। चाहें बच्ची को गोद लेने की बात हो या फिर फिटनेस सीक्रेट शेयर करनी की या फिर फैशन को लेकर बात हो सनी लियोनी हर मामले में अव्वल हैं। जब उन्होंने अपनी बच्ची गोद ली थी तो उनके कई फैन्स बढ़ गए थे। सनी की जिंदगी में उनकी बेटी के बाद दो बेटे भी आए जो सेरोगेसी से हुए थे। सनी ने बच्चों के आने के बाद अपनी जिंदगी में हुए बदलावों के बारे में कई बार बात की है।
सनी अपना काम वैसे ही कर रही हैं और साथ ही साथ वो अपने परिवार का ध्यान भी रख रही हैं। जितनी बार सनी लियोनी बच्चों के साथ बाहर जाती हैं उतनी बार उनके फैशन सेंस की तारीफ होती है। तो अगर आपको भी बच्चों के साथ आउटिंग की इन्सपिरेशन चाहिए तो सनी लियोनी से ले सकते हैं। सनी लियोनी की फिटनेस हो या फिर उनके लुक्स, आपको इन्हें फॉलो करने में परेशानी नहीं होगी। ये उन महिलाओं के लिए बेस्ट हो सकता है जिन्हें ऑफिस जाना होता है।
इसे भी पढ़ें- सनी लियोनी जैसा चमकता चेहरा और सेक्सी फिगर चाहिए तो जरूर आजमाएं ये टिप्स
1. ड्रेस जो बच्चों की आउटिंग के लिए होगी परफेक्ट-
सनी लियोनी को हाल ही में एसिमेट्रिक ड्रेस में देखा गया है। वो हमेशा बच्चों को लेकर बाहर निकलती हैं तो उन्हें अपनी गोद में रखती हैं। तीनों बच्चों के साथ होते हुए भी उनके फैशन में कमी नहीं आती। इस तरह की ड्रेस बच्चों के साथ भी मैनेज करते बनेगी। कारण ये है कि इस ड्रेस की लंबाई बहुत कम नहीं है। साथ ही इसके साथ जूड़े वाला लुक बार-बार बाल बनाने की समस्या को भी हल कर देगा।
2. एवरग्रीन लुक-
बच्चों के साथ आउटिंग के समय अगर ये नहीं समझ आ रहा है कि क्या पहना जाए तो एवरग्रीन लुक अपनाएं। ब्लू जीन्स के साथ किसी रंग की टी-शर्ट। ब्लू जीन्स इसलिए फायदेमंद रहेगी क्योंकि उसके बहुत ज्यादा गंदे होने की संभावना नहीं होती। इसके साथ कंफर्टेबल जूते पहनें और बस हो गया काम। कंफर्ट के साथ स्टाइल का कॉम्बिनेशन। बच्चों के प्ले स्कूल जाना है या उन्हें लेकर मॉल। ये लुक परफेक्ट होगा।
3. रग्ड जीन्स और स्वेटशर्ट-
रग्ड जीन्स के साथ नॉर्मल टीशर्ट तो अच्छी लगती है, लेकिन सनी के लुक से इन्सपिरेशन लेकर उसके साथ पुलोवर या स्वेटशर्ट भी पहनी जा सकती है। ये न सिर्फ मॉनसून फैशन बन सकता है बल्कि ये कंफर्टेबल भी लगेगा। सनी का यलो स्वेटशर्ट वाला लुक कॉपी किया जा सकता है। ये पिकनिक के लिए परफेक्ट लुक हो सकता है। इसमें मूव करने में काफी आसानी होगी और साथ ही साथ अगर ज्यादा सामान उठाना है तो भी दिक्कत नहीं होगी।
4. पोलका डॉट्स और ब्लैक पैंट-
पोलका डॉट और ब्लैक पैंट वाला रेट्रो लुक कभी भी अपनाया जा सकता है। ये किसी मिनी पार्टी के लिए हो सकता है। दिन में किसी पार्टी में जाना है तो इस लुक को अपनाएं। बस फिर क्या है सबकी नजरें आपकी ओर होंगी! ये कंफर्टेबल भी होगा और स्टाइलिश भी। अगर इसमें क्रॉप टॉप पहना है या डिंपल कपाड़िया वाला पोल्का डॉट नॉट स्टाइल टॉप पहना है तो क्या कहने। इसे किसी दोस्त के घर जाने के लिए भी अपनाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- घर की मजबूरी में कराया था बोल्ड फोटोशूट, इतना आसान नहीं था सनी के लिए कपड़े उतारना
5. मिड वेस्ट पैंट और टी-शर्ट-
मिड वेस्ट पैंट आजकल काफी ट्रेंड में हैं। ये बहुत कंफर्टेबल होते हैं और आसानी से उपलब्ध भी। इनके साथ क्रॉप टॉप डाल सकती हैं जो ट्रेंडी लगेगा और बच्चों को गोद लेने में भी मुश्किल नहीं होगी। ये आपको मूव करने में आसानी होगी। इसी के साथ आपके लिए कलर कॉम्बिनेशन बनाना भी बहुत आसान है। एक वाइड लेग्ड पैंट के साथ कई टी-शर्ट या टॉप इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
सनी लियोनी के ये लुक किसी के लिए भी कॉपी करना या इनसे इन्सपिरेशन लेना बहुत आसान है और बच्चों के साथ आउटिंग में ज्यादा झंझट भी नहीं होगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों