Fixed Deposit: आजकल हर कोई चाहता है कि वो अपनी कमाई का कुछ हिस्सा सेव करके रखे। हालांकि, निवेश करते वक्त लोग हमेशा सुरक्षित ऑप्शन चुनते हैं। यही कारण है कि अधिकतर लोग एफडी में निवेश करना पसंद करते हैं। अगर आप भी एफडी में निवेश करते हैं, तो इस आर्टिकल में जानें ज्यादा से ज्यादा रिटर्न पाने के कुछ आसान टिप्स।
FD में ज्यादा रिटर्न कैसे पाएं
- फाइनेंस एक्सपर्ट भानु पाठक बताते हैं, "एफडी लेडरींग ( FD Laddering) सबसे अच्छी नीतियों में से एक है, क्योंकि इस अवधारणा की सहायता से कोई भी अपने रिटर्न को बढ़ा सकता है।"
- एफडी लेडरींगको आप अपनी रकम को निवेश करते वक्त कई हिस्सों में बांट कर देख सकते हैं। ऐसा करने पर जब आप 5 साल की अवधि के बाद दोबारा रकम को एफडी में निवेश करेंगे, तो आपको ज्यादा ब्याज मिलेगा। वहीं अगर आप एक साथ 10 साल की एफडी करेंगे तो रिटर्न कम रहता है।
- बैंकों द्वारा दी जाने वाली ब्याज दर अलग-अलग अवधि के लिए अलग-अलग होती है। आमतौर पर फिक्स्ड डिपॉजिट का सबसे अच्छा रिटर्न 3-5 वर्ष की समय अवधि पर मिलता है।
ब्याज की दरों को करें कंपेयर
अगर आप एफडी में निवेश कर रहे हैं, तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा ज्यादा से ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। बहुत बार हम कम ब्याज वाले बैंक में एफडी करा लेते हैं, जिस वजह से हमारा मैच्योरिटी अमाउंट कम हो जाता है।
मैच्योरिटी अमाउंट को करें दोबारा निवेश
बहुत बार जब हमारी एफडी मैच्योर हो जाती है, तो हम रकम को घर में रख लेते हैं। ऐसा करना गलत है। सही तरीका है कि अगर आपको रकम को किसी कार्य के लिए यूज नहीं करना है, तो उसे दोबारा निवेश कर दें।
इसे भी पढ़ेंःदेर से शुरू कर रहे हैं सेविंग्स तो इन टिप्स की मदद से बचाएं रिटायरमेंट के लिए पैसा
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों