सेविंग अकाउंट को बंद करने से पहले जानिए ये 3 जरूरी बातें

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि सेविंग अकाउंट को बंद करने से पहले आपको किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए। 

things to consider before closing savings account in hindi

अगर आपका किसी भी बैंक में सेविंग अकाउंट है और आप उस अकाउंट से सभी पैसे निकाल लेते हैं और उसे ऐसे ही छोड़ देते हैं तो आपको बता दें कि बैंक अकाउंट पर कई प्रकार के चार्ज लगाए जाते हैं इसलिए आपको सेविंग अकाउंट को बंद करने से पहले कुछ चीजों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको सेविंग अकाउंट को बंद करने से पहले किन चीजों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

1)स्टेटमेंट का बैकअप है जरूरी

what to check before closing savings bank account hindi

सेविंग अकाउंट को बंद करने से पहले आपको सभी स्टेटमेंट का बैकअप रखना चाहिए। आपका जिस भी बैंक में सेविंग अकाउंट है उसका सबसे पहले बैलेंस चेक करें और उसके बाद उसका स्टेटमेंट डाउनलोड कर लें क्योंकि आपको कई तरह की जरूरत भी भविष्य में पड़ सकती है। आपको स्टेटमेंट की सॉफ्ट कॉपी के साथ-साथ उसके प्रिंटआउट को भी अपने पास संभाल कर रखना चाहिए।

2)चार्ज का पेमेंट

आपको सेविंग अकाउंट को बंद करने से पहले यह जरूर ध्यान देना चाहिए कि उसमें कितना बैलेंस है। आपको नेगेटिव बैलेंस या सिर्फ मिनिमम बैलेंस नहीं रखना चाहिए क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको सर्विस चार्ज देना पड़ता है। इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर भी असर पड़ता है।

आपको सेविंग अकाउंट को बंद करने से पहले ही सभी तरह के चार्ज को जरूर भर देना चाहिए। इसके अलावा अगर आप किसी प्रकार का बिल या फिर ईएमआई का भुगतान करते हैं तो आपको ऑटो-पे ट्रांजेक्शन का विकल्प हटा देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- अगर खो गया है डेबिट कार्ड तो तुरंत करें ये काम

3)अपना अकाउंट करें अपडेट

आपको सभी जरूरी जगहों पर से सेविंग अकाउंट की डिटेल को अपडेट कर देना चाहिए। कई बार कुछ योजनाओं से और कई प्रकार की पॉलिसी से भी सेविंग अकाउंट जुड़ा हुआ होता है इसलिए अगर आप अपना सेविंग अकाउंट बंद करने जा रहे हैं तो अकाउंट की डिटेल को अपडेट करा लेना चाहिए। अगर आप अपनी सेविंग अकाउंट की डिटेल को अपडेट नहीं करते हैं तो इससे आपको भविष्य में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

इसके साथ ही आपको अपना नया सेविंग अकाउंट खुलवाना लेना चाहिए ताकि आप उससे योजनाओं को लिंक कर सकें। आपको यह भी बता दें कि कई बैंक अकाउंट बंद करने के लिए क्लोजर चार्ज भी लेते हैं। आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आप सेविंग अकाउंट को अगर एक साल के अंदर ही बंद करवा देते हैं तो आपको यह चार्ज देना पड़ सकता है।

इन तीनों बातों को आपको अवश्य ध्यान रखना चाहिए। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP