KYC का इस्तेमाल हम बैंकिंग और फाइनेंस के क्षेत्र में करते हैं। कई लोग होते हैं जिनको केवाईसी के बारे में कुछ भी नहीं पता होता है। अगर आपको भी केवाईसी के बारे में जानकारी नहीं है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको केवाईसी के बारे में सभी जरूरी बातें बताने वाले है। साथ ही केवाईसी कहां, कब और कैसे इस्तेमाल करना होता है इसके बारे में भी बताने वाले हैं।
KYC की जरुरतबैंकिंग और फाइनेंस के क्षेत्र के में होती है
बैंकिंग और फाइनेंस के क्षेत्र में जब भी हम किसी काम से जाते हैं तो हमें केवाईसी के बारे में सुनने को मिलता है। सभी को केवाईसी के बारे में पता नहीं होता। बता दे कि केवाईसी का फुल फॉर्म Know Your Client होता है। अगर आपकी बैंक आपसे केवाईसी करने के लिए डॉक्यूमेंट मांगते हैं तो समझ जाएं कि बैक आपकी जानकारी रखना चाहता है।
कस्टमर के पहचान के लिए होती हैं KYC
अगर आप इसका सीधा मतलब जानना चाहते हैं तो बता दे कि बैक या कंपनी को किसी भी कस्टमर की पहचान करने वाली प्रक्रिया को ही केवाईसी कहते हैं। केवाईसी की जरूरत नया बैंक अकाउंट ओपन करते वक्त या फिर पेटीएम जिससे हम ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते हैं ऐसे ऐप के लिए केवाईसी की जरुरत होती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:अपने फोन में किस तरह से करें पेटीएम केवाईसी,जानें पूरा तरीका
केवाईसी डॉक्यूमेंट क्या होता है
कई लोग है जो केवाईसी डॉक्यूमेंट के बारे में नहीं जानते हैं। बता दे कि केवाईसी करवाते समय कुछ जरुरी दस्तावेजों की जरुरत होती हैं। इसके तहत बैंक आपसे कुछ ऐसा डॉक्यूमेंट मांगती है जिससे आपकी पहचान हो सकती हैं। जैसे कि- पासपोर्ट, डाईविग लाईसेस, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड ऐसे दस्तावेज आपको केवाईसी करवाते समय देना होता है।
इसे जरूर पढ़ें:बैंक से जुड़े इन कामों को घर बैठे-बैठे कर सकती हैं आप
केवाईसी करने के लिए भी केवाईसी है जरूरी
आपको बता दे कि अगर आप बैंक लॉकर्स तथा ऑनलाइन म्युचुअल फंड खरीदते है और सोने में निवेश करते हैं तो इसके लिए भी आपको केवाईसी करवाना पड़ेगा। बिना केवाईसी किए आप इन चीजों का फायदा नहीं उठा सकते हैं। आज कल सभी बैंक केवाईसी करवाने को कहती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों