भारत में घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर नकद सब्सिडी होती है, जबकि कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं होती है। घरेलू एलपीजी सिलेंडरों पर सब्सिडी का मकसद गरीबी रेखा से नीचे और मध्यम वर्ग के परिवारों को राहत के तौर पर सुविधा उपलब्ध कराया जाता है। सब्सिडी की राशि प्रति सिलेंडर अलग-अलग होती है और यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी की कीमतों पर निर्भर करती है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों पर सब्सिडी नहीं दी जाती है क्योंकि यह माना जाता है कि उद्योग एलपीजी की पूरी लागत का वहन करने में सक्षम हैं।
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडरों का इस्तेमाल कमर्शियल कार्यों के लिए नहीं किया जाना चाहिए। ऐसा करना गैरकानूनी है, क्योंकि इससे गंभीर दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं हो सकती है।
ऑफलाइन आवेदन करने के लिए, आप अपने नजदीकी LPG आपूर्तिकर्ता के कार्यालय में जा सकते हैं। आपके आवेदन को संसाधित करने में लगभग 10-15 कार्य दिवस मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें: जल्द बदलेंगे एलपीजी सिलेंडर के नियम, जानिए कितना होगा फायदा
घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की तुलना में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत महंगी पड़ती है, जिसकी वजह से दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 1522 रुपये है। वहीं दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है। स्पष्ट है कि घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की तुलना में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत ज्यादा है। ऐसा इसलिए क्योंकि घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी की सुविधा लागू होती है लेकिन कमर्शियल कनेक्शन लेने पर ये सुविधा उपलब्ध नहीं होती है।
इसे भी पढ़ें: Gas Cylinder: कहीं आपके घर में गैस सिलेंडर तो लीक नहीं हो रहा है? ऐसे करें पता
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।