Higher Studies Funds: बच्चों की हायर एजुकेशन के लिए करनी है सेविंग? फॉलो करें ये टिप्स

बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए बचत करना हर माता-पिता की प्राथमिकता होती है। ऐसे में अगर आप भी की हायर एजुकेशन के लिए सेविंग करने की सोच रहे हैं, तो इस आर्टिकल में एक्सपर्ट के बताए टिप्स देख सकते हैं।

investment for child higher education

बच्चों की हायर एजुकेशन में काफी खर्च होते हैं। ऐसे में, अगर आप अभी से योजना बनाकर बचत करना शुरू करते हैं, तो आप बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए बचत करना हर माता-पिता की प्राथमिकता होती है। इस समय हायर एजुकेशन की बढ़ती लागत को देखते हुए सही तरीके से योजना बनाना और बचत करना बेहद जरूरी है। इसके लिए हमने यहां वित्त और शिक्षा विशेषज्ञ द्वारा आपके बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए बचत करने में मदद करने को लेकर कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं। तो चलिए विभवंगल अनुकुलकारा प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक व प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ मौर्य और Gradding.com की संस्थापक ममता शेखावत से उन तरीकों के बारे में जानते हैं, जिनकी मदद से आप अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए बचत कर सकते हैं।

जल्दी शुरू करें बचत

how to save money for child higher studies

जितनी जल्दी आप बचत करना शुरू करेंगे, उतना ही अधिक पैसा आप जमा कर पाएंगे। अपने बच्चे के शुरुआती वर्षों से छोटी-छोटी रकम बचाना शुरू कर लें। यह समय के साथ एक बड़े फंड में बदल जाएगी, जिससे आपको बाद में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

एक बजट तैयार करें

अपने खर्चों का सटीक अनुमान लगाएं और एक बजट तैयार करें। गैर-जरूरी खर्चों में कटौती करें और उस पैसे को अपने बच्चे की शिक्षा के लिए बचाने पर फोकस करें। फिजूल खर्चे से बचें।

एसआईपी में करें निवेश

व्यवस्थित निवेश योजनाओं (एसआईपी) में निवेश करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। एसआईपी के माध्यम से, आप नियमित रूप से छोटे निवेश कर सकते हैं, जो समय के साथ एक अच्छा फंड में बदल सकता है।

शिक्षा नीतियों का विकल्प चुनें

what is the best way to save money for my child

कई बीमा कंपनियां बच्चों की हायर एजुकेशन के लिए विशेष पॉलिसी पेश करती हैं। इन पॉलिसियों में निवेश करने से आपको अपने बच्चे की शिक्षा के लिए आवश्यक धनराशि जमा करने में मदद मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें-इस पोस्ट ऑफिस स्कीम से मिलेगा 10 लाख का बीमा कवर, जानें पूरी जानकारी

सरकारी योजनाओं का भी उठाएं लुत्फ

सुकन्या समृद्धि योजना और पीपीएफ (सार्वजनिक भविष्य निधि) जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। ये योजनाएं निवेश पर उच्च ब्याज दरें प्रदान करती हैं।

इसे भी पढ़ें-इस पॉलिसी में करें अपने बच्चों के लिए निवेश, मिलेंगे 25 लाख रुपये

खर्चों का प्रबंधन करें

financial planning for child education

अपने दैनिक और मासिक खर्चों को समझदारी से प्रबंधित करें। अगर आप अपने बच्चे का उज्जवल भविष्य चाहते हैं, तो आपको अतिरिक्त और अनावश्यक खर्चों से बचना जरूरी है। उस पैसे को बचत में निवेश करें और आगे उसे बच्चों की पढ़ाई के लिए बचाकर रखें।

इसे भी पढ़ें-अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए चुनें ये 3 प्लान, मिलेंगे कई फायदे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP