Jeevan Tarun Policy: इस पॉलिसी में करें अपने बच्चों के लिए निवेश, मिलेंगे 25 लाख रुपये

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे एलआईसी की जीवन तरुण पॉलिसी से आपके बच्चों को फायदा मिल सकता है।

Lic jeevan tarun policy details in hindi

अगर आप अपने बच्चे के लिए एक ऐसी पॉलिसी में निवेश करने की सोच रहे हैं जिससे आपके बच्चे का भविष्य सुरक्षित रहे तो इसके लिए आप एलआईसी की जीवन तरुण पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस पॉलिसी में निवेश करने से आपके बच्चे को कई तरह के लाभ मिलते हैं।

इस पॉलिसी में अगर आप कम पैसों से भी निवेश करना शुरू करेंगे तो आपके बच्चे को भविष्य में ज्यादा पैसों का लाभ मिलेगा। इस पॉलिसी में आप कैसे निवेश कर सकते हैं इसके बारे में हम आपको बताएंगे।

जानिए इस पॉलिसी के बारे में यह जानकारी?

how to invest in lic jeevan tarun policy

सबसे पहले आपको बता दें कि यह पॉलिसी भारतीय जीवन बीमा निगम की है। यह तो आप जानते ही होंगे की भारतीय जीवन बीमा समय-समय पर कई सारी पॉलिसी और प्लान शुरू करती रहती है। एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी के अनुसार आप कितना अधिकतम पैसों का निवेश कर सकते हैं।

अगर बात करें न्यूनतम पैसों के निवेश की तो आपको 75,000 रुपये निवेश करने होते हैं। इस पॉलिसी में अगर आप तब निवेश कर रहे हैं जब आपका बच्चा 7 साल का है तो यह पॉलिसी पूरे 17 साल के बाद यानी जब आपके बच्चे की आयु 25 साल होगी तब तक चलती है।

आपको बता दें कि इस पॉलिसी में आप उस समय भी निवेश कर सकते हैं जब आपका बच्चा सिर्फ 90 दिनों का है और अगर बात करें अधिकतम आयु की तो आप अपने बच्चे की 12 साल की आयु तक ही निवेश करने के लिए इस पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:इस पोस्ट ऑफिस स्कीम से मिलेगा 10 लाख का बीमा कवर, जानें पूरी जानकारी

कैसे मिलेगा लाभ?

आपको बता दें कि इस पॉलिसी का लाभ आपके बच्चे को तब मिलता है जब आपके बच्चा 25 साल का या उससे ज्यादा उम्र का हो जाएगा। आपको बता दें कि अगर आप इस पॉलिसी में हर माह 4,500 रुपये का निवेश करते हैं तो आपके बच्चे को 25 साल के बाद 26 लाख रुपये मिलते हैं।

इसमें पांच साल की मैच्योरिटी अवधि दी जाती है जिसे बाद में बढ़ाया भी जा सकता है। आपको बता दें कि इस पॉलिसी में आपके पैसों पर बोनस भी जुड़ा जाता है।

साथ ही 125 प्रतिशत का सम एश्योर्ड बेनिफिट मिलता है। अगर किसी कारण से माता-पिता की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो इस पॉलिसी में सभी प्रीमियम, टैक्स और अतिरिक्त प्रीमियम को माफ कर दिया जाता है और 26 लाख रुपये का लाभ बच्चे का मिलता है।

इस तरह से आपके बच्चे को इस पॉलिसी का लाभ मिलेगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP