जब भी बात रिटायरमेंट की आती है तो उससे पहले आप कई पेंशन योजनाओं को लेकर निवेश करने के बारे में सोचने लगते होंगे लेकिन अब आपको रिटायरमेंट के बाद पैसों को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। इस लेख में हम आपको भारतीय पेंशन बीमा की एक योजना के बारे में बताएंगे।
एलआईसी की इस योजना में निवेश करने पर आपको हर माह 12,000 रुपये पेंशन मिल सकती है। इस एलआईसी में कैसे निवेश करना है, क्या आपको फायदा मिलेगा इन सभी के बारे में हम आपको जानकारी देंगे।
जानिए क्या है एलआईसी की सरल पेंशन योजना?
सबसे पहले आपको बता दें कि एलआईसी की सरल पेंशन योजना एक सिंगल प्रीमियम प्लान है। आपको बता दें कि एक सिंगल प्रीमियम प्लान में फिक्स्ड डिपॉजिट जैसा फायदा मिलता है।
इसमें निवेश करके आप पेंशन का लाभ प्राप्त आसानी से पा सकते हैं। आपको बता दें कि इस स्कीम में आप अकेले या अपने पति-पत्नी के साथ भी निवेश कर सकते हैं लेकिन आपको बता दें कि इसमें एकमुश्त निवेश करना होता है और फिर आपको पेंशन भी मिलती रहती है। इस योजना के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। आपको यह भी बता दें कि इस योजना से आपको हर माह 12,000 पेंशन मिलेगी।
इसे भी पढ़ें:इस पोस्ट ऑफिस स्कीम से मिलेगा 10 लाख का बीमा कवर, जानें पूरी जानकारी
कैसे पा सकते हैं इस योजना का लाभ?
आपको बता दें कि इस योजना में निवेश करने के दो तरीके होते हैं। इसमें आपको एक ऑप्शन लाइफटाइम का मिलता है। इसमें अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो उसके एन्युटी के पैसे बंद हो जाते हैं इसके अलावा जो निवेश की राशि होती है वह नॉमिनी को मिलती है।
अगर बात करें दूसरे ऑप्शन की तो ज्वाइंट लाइफ लास्ट सर्वाइवर एन्युटी ऑप्शन में एन्युटी के पैसे पति या पत्नी को मिलते हैं लेकिन अगर दोनों की यानि पति और पत्नि की मृत्यु हो जाती है तो निवेश के पूरे पैसे नॉमिनी को मिलते हैं। आपको बता दें कि इस योजना में अपने ग्रेच्युटी से या पीएफ फंड में मिले पैसे भी इस प्लान में पैसा लगा सकते हैं।
इस योजना से आपको चार तरह से पेंशन मिल सकती है। आपको हर माह के आधार पर पेंशन मिलती है इसमें आपको तीन माह, छह माह और हर साल पेंशन मिलने की सुविधा होती है।
इसे जरूर पढ़ें- एफडी में निवेश बेहतर है या पीपीएफ में, एक्सपर्ट से जानिए
इस योजना से आपको एक लाभ यह भी मिलता है कि आप इस योजना के तहत लोन भी ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको पैसों की बहुत जरूरत है तो आप इस पॉलिसी से पैसे निकाल भी सकते हैं। इससे आपको बेस प्राइस का 95 प्रतिशत पैसा वापस मिल जाता है।
इस पेंशन योजना में अधिकतम पेंशन राशि की कोई लिमिट नहीं होती है। आपको बता दें कि एलआईसी की इस योजना में आपको कम से कम एक हजार रुपये पेंशन लेना जरूरी होता है।
इस तरह से आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: pixabay/freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों