शादीशुदा लोगों को इस स्कीम से मिलेंगे 18,500 रुपये, ऐसे करें अप्लाई

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इससे आपको क्या लाभ मिलेगा।

how to apply for pm vaya vandana yojana

केंद्र सरकार के द्वारा कई सारी योजनाएं चलाई जाती हैं जिससे लोगों को कई तरह के लाभ होते हैं। आपको बता दें कि शादीशुदा लोगों के लिए भी सरकार ने एक योजना शुरू करी है जिसकी मदद से कई तरह के लाभ शादीशुदा लोगों को मिलेंगे।

इस योजना का नाम प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना है। यह योजना रिटायरमेंट के बाद शादीशुदा लोगों को मंथली पेंशन का लाभ देने के लिए शुरू करी गई है। इस लेख में हम आपको इस योजना के बारे में जानकारी देंगे ताकि आप भी इस योजना का लाभ उठा सकें।

क्या है प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना?

SCHEME FOR MARRIED COUPLES

यह योजना को केंद्र सरकार के द्वारा 26 मई 2020 को शुरू करी गई है। इसमें निवेश करने से शादीशुदा लोगों को मंथली पेंशन की गारंटी मिलती है। आपको बते दें कि इसमें निवेश पर एक तय ब्याज भी है जिसको ध्यान में रखकर मंथली पेंशन दी जाती है। इसका लाभ 60 साल की उम्र के बाद दोनों पति- पत्नी को मिलता है। इस योजना में आपको 10 साल के लिए निवेश करने बाद पति-पत्नी को 60 साल की उम्र के बाद 18500 रुपये पेंशन के रूप में मिलती है। आपको बता दें कि इसका संचालन भारतीय जीवन बीमा निगम करता है।

इसे भी पढ़ें-Mahila Nidhi Scheme: 20 घंटे के अंदर महिलाओं को मिलेंगे 40 हजार रुपए, जानें कैसे

कैसे करें अप्लाई?

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन इन दोनों तरह से अप्लाई कर सकते हैं। आपको अप्लाई करने के लिए एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होता है। इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट्स को सबमिट करना होता है।

इसे भी पढ़ेंः क्या महिला स्वरोजगार योजना के तहत सच में दिए जा रहे हैं 1 लाख रुपए? जानने के लिए पढ़ें

किन डॉक्यूमेंट्स को करना होगा सबमिट?

पति और पत्नी दोनों को यह डॉक्यूमेंट्स सबमिट करना होगा। यह डॉक्यूमेंट्स हैं -

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • रिटायरमेंट वेरिफिकेशन डॉक्यूमेंट
  • बैंक पासबुक
  • आवेदन करने वाले (पति और पत्नी ) का पासपोर्ट साइज फोटो

कैसे मिलेगा लाभ?

अगर कोई पति- पत्नी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको बता दें कि 15 लाख के निवेश पर प्रत्येक साल ब्याज 111000 रुपये होगा और मंथली पेंशन 9250 रुपये होगी। लेकिन अगर पति- पत्नी दोनों इस योजना का अलग-अलग लाभ लेना चाहते हैं तो दोनों को प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में 15 लाख रुपये निवेश करना होता है। इसका मतलब है कि उन्हें कुल 30 लाख रुपये का निवेश करना होगा।

इस स्‍कीम पर 7.40 परसेंट प्रत्येक साल पर ब्याज होता है। आपको बता दें कि इस दर से निवेश पर प्रत्येक साल ब्याज 222000 रुपये होगा। इसलिए 12 महीने में 18500 रुपये होगा जो की आपको मंथली पेंशन के रूप में मिलेगा। आपको बता दें कि पेंशन की पहली किस्त आपको निवेश करने के 1 साल बाद फिर 6 महीने और उसके बाद 3 माह के बाद मिलती है। आपको बता दें कि इस स्कीम में निवेश करने के बाद आपको 1000 से लेकर 9250 रुपये हर महीने पेंशन मिलता है। इसमें आपको बाकी बीमा स्कीम में टर्म इंश्योरेंस के तरह जीएसटी नहीं लगाया जाता है।

इस तरह से आपको इस योजना से लाभ मिलेगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit-unsplash

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP