आजकल, माता-पिता अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए पहले से ही निवेश करना शुरू कर देते हैं ताकि भविष्य में उन्हें किसी भी तरह के लोन की जरूरत न पड़े। अगर आप भी अपने बच्चों के लिए थोड़ा-थोड़ा पैसा निवेश करके एक बड़ा फंड बनाना चाहते हैं, तो आप इन योजनाओं में निवेश कर सकते हैं।
बच्चों की हायर एजुकेशन के लिए फंड प्लान करना एक अहम वित्तीय निर्णय है, जिसे अच्छी तरह से योजनाबद्ध और स्ट्रक्चर तरीके से किया जाना चाहिए। म्यूचुअल फंड्स एक शानदार विकल्प हो सकते हैं, जो आपको समय के साथ अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। यहां बच्चों की हायर एजुकेशन के लिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने के लिए कुछ जरूरी कदम और सुझाव दिए गए हैं।
1. चाइल्ड म्यूचुअल फंड
चाइल्ड म्यूचुअल फंड प्लान अलग-अलग प्रकार के निवेश करने के विकल्प प्रदान करते हैं, जैसे इक्विटी, डेट और हाइब्रिड। आप अपनी जोखिम और वित्तीय लक्ष्यों के आधार पर मौजूद विकल्प चुन सकते हैं। चाइल्ड म्यूचुअल फंड खास तौर पर बच्चों की शिक्षा और अन्य जरूरतों के लिए निवेश करने के लिए डिजाइन किए गए म्यूचुअल फंड होते हैं।
2. इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS)
ELSS टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड का एक प्रकार है, जो बच्चों की शिक्षा के लिए निवेश के लिए भी मौजूद है। इन योजनाओं में निवेश पर धारा 80C के तहत कर लाभ मिलता है। SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के माध्यम से निवेश करके, आप हर महीने एक निश्चित राशि निवेश कर सकते हैं, भले ही बाजार की स्थिति कैसी भी हो। SIP का उद्देश्य लंबी अवधि के लिए नियमित और छोटे-छोटे निवेश करना। इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में उच्च रिटर्न की संभावना। अवधी 5-10 साल या उससे अधिक के लिए अनुशंसित। इसमें निवेश के लिए 500 रुपये प्रति माह से शुरू हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: वर्किंग मदर्स अपने बच्चों को जरूर सिखाएं ये बातें, जिंदगी में आएंगी बहुत काम
3. पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF)
PPF एक लंबी बचत योजना है, जो बच्चों की शिक्षा के लिए निवेश के लिए भी मौजूद है। यह योजना सुरक्षित निवेश विकल्प प्रदान करती है और जमा पर आकर्षक ब्याज दर मिलती है। पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) में टैक्स लाभ, स्थिर ब्याज दर का लाभ मिलता है। पब्लिक प्रॉविडेंट फंड की अवधि 15 साल के एक्सटेंशन विकल्प उपलब्ध है। न्यूनतम 500 रुपये प्रति वर्ष, अधिकतम 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष है।
4. राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (NSC)
NSC एक सरकारी बचत योजना है, जो बच्चों की शिक्षा के लिए निवेश के लिए एक सुरक्षित विकल्प प्रदान करती है। ये प्रमाण पत्र अलग-अलग अवधियों में उपलब्ध होते हैं और मेच्योरिटी पर आकर्षक ब्याज दर प्रदान करते हैं। इसका लाभ टैक्स बेनिफिट्स और गारंटीड रिटर्न में मिलता है। साथ ही इसकी अवधि 5 साल है। इसमें निवेश करने के लिए न्यूनतम 100 रुपये और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।
इसे भी पढ़ें: अपने बच्चे को सिखाएं ये 5 बातें, जीवन में मिलेगी सफलता
5. बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)
FD एक और सुरक्षित निवेश विकल्प है जो बच्चों की शिक्षा के लिए निवेश के लिए उपयोग किया जा सकता है। इसका उद्देश्य सुरक्षित और स्थिर रिटर्न देना है। इसका लाभ निश्चित ब्याज दर, टैक्स बेनिफिट्स है, वहीं अगर 5 साल के लिए किया जाए। इसकी अवधि 1-10 साल होती है। इसमें निवेश करने के लिए बैंकों के न्यूनतम और अधिकतम सीमा के अनुसार है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों