म्यूचुअल फंड में निवेश की शुरुआत करने से पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आखिर म्यूचुअल फंड होता क्या है? आपको बता दें कि यह एक ऐसा फंड है जिसमें पहले कई निवेशकों का पैसा एक जगह जमा किया जाता है और फिर उस फंड के पैसों को शेयर मार्केट सहित कई जगहों पर निवेश किया जाता है। म्यूचुअल फंड को एसेट मैनेजमेंट कंपनियां मैनेज करती हैं। सभी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में कई तरह की म्यूचुअल फंड स्कीम होती हैं।
जानिए कितने रुपये से कर सकती हैं आप म्यूचुअल फंड में निवेश की शुरुआत
म्यूचुअल फंड में कई लोग इंवेस्ट करते हैं। अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहती हैं, तो चलिए जानते हैं कि आप कितने रुपये से म्यूचुअल फंड में निवेश की शुरुआत कर सकती हैं।
अगर आपको शेयर बाजार में निवेश के बारे में बहुत जानकारी नहीं हैं, तो आपके लिए म्यूचुअल फंड निवेश का अच्छा विकल्प होता है। एक साथ कई जगह निवेश होने के कारण इसमें घाटे की संभावना दूसरी जगह इन्वेस्ट करने से कम होती है।
100 रुपये से निवेश करना शुरू करें
म्यूचुअल फंड में भी 100 रुपये से निवेश की शुरुआत हो सकती है। फाइनेंस एक्सपर्ट सीए स्वराज जैन के अनुसार, आप एसआईपी में निवेश की शुरुआत सिर्फ 100 रुपये से कर सकती हैं। इसे माइक्रो एसआईपी कहते हैं। माइक्रो एसआईपी में हर महीने सिर्फ 100 रुपए का एक छोटा सा निवेश करके भी भविष्य में लाखों पैसे पा सकती है।
अगर आप 100 रुपये का निवेश हर माह करेंगी तो एक साल में आपके पास 1200 रुपये जमा होंगे। अगले 25 सालों में आपका डिपॉजिट 24000 रुपये होगा और 12 फीसदी रिटर्न मिलने पर आपके पास 98,925 रुपये हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें:आपको पता होने चाहिए निवेश से जुड़े इन 6 सवालों के जवाब
इन म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकती हैं आप
म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए कई सारे ऑप्शन होते हैं। इक्विटी म्यूचुअल फंड, डेट म्यूचुअल फंड, हाइब्रिड म्यूचुअल फंड स्कीम, सॉल्यूशन ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड स्कीम आदि। अगर आपको लगता है कि इसमें निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट जरूरी होता है तो ऐसा जरूरी नहीं है।
म्यूचुअल फंड में निवेश बिना डीमैट अकाउंट के भी निवेश किया जा सकता है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि शेयर बाजार से जुड़े होने के कारण, म्यूचुअल फंड में जोखिम बना रहता है, इसलिए निवेश की गई मूल राशि का नुकसान हो सकता है पर इसमें पैसे खोने की संभावना कम होती है।
इसे भी पढ़ें:आरडी में निवेश करने पर मिलेगा अच्छा ब्याज, जानें बेहतरीन विकल्प
आप भी म्यूचुअल फंड में सिर्फ 100 रुपये से निवेश करना शुरू कर सकती हैं। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो जुड़ी रहिए हमारे साथ। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहिए हरजिंदगी।
Image credit- freepik