NEET UG Counseling Date 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने ऑफिशियल तौर पर घोषणा की है कि NEET UG काउंसलिंग 2025 राउंड 2 के लिए पंजीकरण 29 अगस्त, 2025 से शुरू होगा। दूसरे राउंड अक्सर पहले राउंड की प्रक्रिया के बाद शुरू किया जाता है। वे उम्मीदवार जो दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर अपने आवेदन जमा कर पाएंगे। एमसीसी ने आधिकारिक नोटिस जारी कर बताया कि दूसरे राउंड के लिए संशोधित कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 2 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 21 अगस्त, 2025 से शुरू होने वाले थे। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त, 2025 थी। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि काउंसलिंग के दौरान किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
नीट यूजी सेकंड राउंड काउंसलिंग के लिए वे कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने NEET UG 2025 परीक्षा पास की है। बता दें कि सीट आवंटन तक काउंसलिंग पूरी तरह से ऑनलाइन है। उसके बाद उम्मीदवारों को पुष्टि के लिए आवंटित कॉलेजों में शारीरिक रूप से रिपोर्ट करना होगा। अगर आप नीचे दिए गए जगहों पर एडमिशन पाना चाहते हैं, तो काउंसलिंग के लिए आवेदन करें-
इसे भी पढ़ें- NEET UG 2025: नीट में अगर दो कैडिडेंट्स के आ जाए समान अंक तो किसे मिलेगी बेहतर रैंक? जानें NTA का नया नियम
इसे भी पढ़ें- NEET UG 2025 के रिजल्ट में कम अंक वाले न हों परेशान, मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए गांठ बांध लें ये 5 टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।