herzindagi
delhi university recruitment for the controller of examination

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एग्जाम कंट्रोलर पोस्ट पर निकली वैकेंसी, 57 साल तक के कैंडिडेट कर सकते हैं आवेदन...जानें डिटेल्स

Delhi University Recruitment 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय ने परीक्षा नियंत्रक पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार du.ac.in पर या नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके आवेदन कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-08, 08:30 IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से एग्जाम कंट्रोलर पद के लिए आवेदन पत्र जारी किया है। आवेदन के लिए योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल साइट du.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तिथि 19 दिसंबर तय की गई है। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लेकर डीयू का कहना है कि वे विश्वविद्यालय परीक्षाएं आयोजित करने का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। अगर आप इन पदों पर अप्लाई करने के इच्छुक हैं, तो इस लेख में हम आपको एग्जाम कंट्रोलर पद से जुड़ी डिटेल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

इन पदों पर कौन आवेदन कर सकता है?

Exam Controller Recruitment 2024

दिल्ली विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक पदों के लिए एक्सपीरियंस उम्मीदवारों की तलाश कर रहा है, जिनके पास योग्यता के साथ ही एक अच्छा रिकॉर्ड हो। अभ्यर्थियों के पास 55 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों के साथ मास्टर डिग्री या समकक्ष ग्रेड होना आवश्यक है।

उम्मीदवारों को 11वीं शैक्षणिक स्तर पर सहायक प्रोफेसर के रूप में कम से कम 15 वर्ष का एक्सपीरियंस या 12वीं शैक्षणिक स्तर पर 8 वर्ष का एसोसिएट प्रोफेसर और शैक्षिक प्रशासन दोंनो फील्ड में अनुभव हो। इसके अलावा जिनके पास अनुसंधान प्रतिष्ठान और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों का अनुभव है, वे इन पदों पर आवेदन करने के योग्य है। वहीं वे उम्मीदवार, जिनके पास 16 वर्ष का प्रशासनिक अनुभव है, जिसमें लेवल 12 पर डिप्टी रजिस्ट्रार के रूप में 8 वर्ष का अनुभव शामिल है, वे भी आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- यूजीसी नेट परीक्षा स्कोर के आधार पर होगी इस कंपनी में भर्ती, जानें आवेदन और सैलरी से जुड़े डिटेल्स

आवेदकों के लिए सामान्य निर्देश

DU Exam Controller Jobs

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। ऐसे में अपने दस्तावेजों को भरते समय ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि कार्रवाई अपलोड की गई जानकारी और दस्तावेजों के आधार पर की जाएगी। गलत या गलत जानकारी साझा करने वाले उम्मीदवारों पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) में नौकरी करने वाले आवेदकों को no-objection certificate प्रस्तुत करना होगा।

  • एग्जाम कंट्रोलर पद पर भर्ती पांच वर्ष के लिए की जाएगी, जिस कार्यकाल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है।
  • दिल्ली विश्वविद्यालय इस पद के लिए 57 वर्ष से कम आयु के आवेदकों को प्राथमिकता देता है।

एप्लीकेशन फीस

यू आर उम्मीदवार के लिए 2000 रुपये, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और वूमेन के लिए 1500 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। इसके अलावा एससी और एसटी कैटेगरी के लोगों के लिए 1000 रुपये और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क है।

इसे भी पढ़ें- आजादी से पहले रखी गई थी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की नींव, यहां जानें कोर्स से लेकर आवेदन से जुड़ी डिटेल्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।