herzindagi
how to apply DSSSB Primary Teacher

DSSSB प्राइमरी टीचर के 1 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, बिना रजिस्ट्रेशन फीस के महिलाएं कर सकती हैं आवेदन; यहां जानें वैकेंसी से जुड़ी जरूरी डिटेल्स

DSSSB ने सहायक शिक्षक (प्राइमरी)2025 भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर 17 सितंबर 2025 से आवेदन कर सकते हैं। नीचे जानिए पात्रता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, वेतन और चयन प्रक्रिया-
Editorial
Updated:- 2025-09-20, 11:00 IST

DSSSB PRT Recruitment 2025: 12वीं पास और ग्रेजुएशन करने वाले पढ़ाई के साथ सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं। अगर आप शिक्षक भर्ती में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो बता दें कि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने DSSSB प्राथमिक शिक्षक PRT भर्ती के लिए आवेदन जारी कर दिया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार dsssb.delhi.gov.in पर जाकर 16 अक्टूबर तक फॉर्म भर सकते हैं। अगर आप भी इस पद के योग्य हैं और आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको पात्रता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, वेतन, चयन प्रक्रिया और अन्य सभी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।

डीएसएसएसबी पीआरटी 2025 आवेदन के लिए आयु सीमा और फीस

DSSSB PRT application dates

डीएसएसएसबी प्राथमिक शिक्षक पीआरटी 2025 के 1180 पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है। सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी वाले कैंडिडेट्स को फीस भुगतान के लिए 100 रुपये देना होगा। वहीं एससी/एसटी/महिला कैंडिडेट को किसी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा।
इस परीक्षा शुल्क का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग/ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- DDA में निकली 1 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती,12वीं पास महिलाएं कर सकती हैं आवेदन; यहां जानें जरूरी डिटेल्स

DSSSB PRT Recruitment 2025 के लिए चयन प्रक्रिया और जरूरी तारीख

  • अधिसूचना जारी होने की तिथि- 10 सितंबर 2025
  • आवेदन शुरू होने की तिथि- 17 सितंबर 2025
  • ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 16 अक्टूबर 2025
  • रजिस्ट्रेशन फीस की लास्ट डेट: 16 अक्टूबर 2025
  • परीक्षा अवधि- 2 घंटे
  • गलत उत्तर पर कितने अंक काटे जाएंगे- 0.25 अंक
  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

डीएसएसएसबी प्राथमिक शिक्षक पीआरटी 2025 के लिए योग्यता

DSSSB PRT selection process

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास कम से कम 50% अंकों के साथ 10+2 और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (D.El.Ed.)
  • या 45% अंकों के साथ 10+2 और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (NCTE मानदंड 2002 के अनुसार)
  • या 50% अंकों के साथ 10+2 और 4 वर्षीय B.El.Ed. या 50% अंकों के साथ 10+2 और शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा)
  • या प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (D.El.Ed.) के साथ स्नातक और CBSE द्वारा आयोजित CTET (पेपर I) उत्तीर्ण)
  • इसके साथ ही माध्यमिक स्तर पर हिंदी/उर्दू/पंजाबी/अंग्रेजी एक विषय के रूप में पढ़ी होनी चाहिए या भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड/संस्थान से समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

डीएसएसएसबी प्राथमिक शिक्षक पीआरटी के लिए कैसे करें आवेदन?

DSSSB PRT recruitment 2025

  • डीएसएसएसबी प्राथमिक शिक्षक पीआरटी अधिसूचना 2025 आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाए।
  • इसके बाद DSSSB प्राथमिक शिक्षक PRT भर्ती 2025 पर जाएं।
  • फिर डीएसएसएसबी प्राथमिक शिक्षक पीआरटी ऑनलाइन आवेदन पत्र 2025 भरें।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आखिर में आवेदन पत्र का प्रिंट लें।

इसे भी पढ़ें- SSC MTS परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, इस तारीख को होगी परीक्षा; यहां जानें फिजिकल टेस्ट में महिलाओं के लिए क्या है एलिजिबिलिटी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
डीएसएसएसबी प्राथमिक शिक्षक पीआरटी आधिकारिक वेबसाइट 2025 क्या है?
डीएसएसएसबी प्राथमिक शिक्षक पीआरटी आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in.है।
डीएसएसएसबी प्राथमिक शिक्षक पीआरटी आवेदन पत्र 2025 की अंतिम तिथि क्या है?
डीएसएसएसबी प्राथमिक शिक्षक पीआरटी आवेदन पत्र 2025 की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025 है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।