herzindagi
image

सरकारी नौकरी की कर रहे हैं तलाश? हाईकोर्ट में निकली स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती, 12वीं पास स्टूडेंट कर सकते हैं आवेदन... जानें जरूरी डिटेल्स

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो बता दें कि आप पटना हाई कोर्ट में निकले स्टेनोग्राफर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी गई है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 19 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-08-22, 15:16 IST

Patna High Court Recruitment 2025: पटना उच्च न्यायालय ने स्टेनोग्राफर ग्रुप सी के कुल 111 पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है। साथ ही रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर 19 सितंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको इस वैकेंसी से जुड़ी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।

पटना हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर पद के लिए आवेदन की तारीख

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 सितंबर 2025 से पहले अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन विंडो 21 तारीख को ओपन कर दी गई थी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए पटना उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट https://patnahighcourt.gov.in/ पर जाएं।

इसे भी पढ़ें- बिहार सीजीएल का जारी हुआ नोटिफिकेशन, इस सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन कर चुके स्टूडेंट्स ही कर पाएंगे आवेदन... जानें जरूरी डिटेल्स

पटना हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर के कुल कितने पदों पर वैकेंसी

Patna High Court Stenographer 2025

पटना हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 के लिए सटेग्राफर ग्रुप सी पदों के कुल 111 पदों पर आवेदन जारी किया गया है। इसमें महिलाओं के लिए कुल 40 पद आरक्षित हैं।

पटना हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर पद पर आवेदन के लिए जरूरी योग्यता

इच्छुक उम्मीदवार जो स्टेनोग्राफर पद पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हेंकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट (12वीं) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही अंग्रेजी शॉर्टहैंड और अंग्रेजी टाइपिंग में प्रमाणपत्र के साथ-साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम छह महीने का कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा/प्रमाणपत्र भी होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों की अंग्रेजी शॉर्टहैंड में न्यूनतम 80 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए ।

हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर पद के लिए आयु सीमा और आवेदन शुल्क

न्यायिक उच्च न्यायालय ने स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी 111 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 47 वर्ष निर्धारित की गई है।पटना उच्च न्यायालय स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए यूआर/ईडब्ल्यूएस/बीसी/ईबीसी के लिए आवेदन शुक्ल 1100 रुपये, एससी/एसटी, ओएच के लिए 550 रुपये तय की गई है। आवेदक इसका भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन, आईएमपी और मोबाइल वॉलेट से कर सकते हैं।

हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर पद के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?

Patna High Court Stenographer eligibility

  • हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर पद पर आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://patnahighcourt.gov.in/ पर जाएं।
  • इसके बाद न्यू वैकेंसी या भर्ती पर क्लिक कर स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2025 पर जाएं।
  • फिर ऑनलाइन आवेदन करें ऑप्शन पर क्लिक कं।
  • अब यहां पर अपना नाम, जन्मतिथि, जेंडर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।
  • इसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, इसे दर्ज कर वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करें।
  • अब आपको ईमेल या मैसेज के माध्यन से रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • इसे दर्ज कर लॉग इन कर आगे का आवेदन प्रोसेस पूरा करें।
  • लास्ट में जरूरी दस्तावेज औ आवेदन शुल्क जमा कर फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • भविष्य की जरूरत के लिए स्कैन की गई प्रतियों की फोटो कॉपी लें।

इसे भी पढ़ें- UPSC CSE Mains एग्जाम का एडमिट कार्ड हो चुका है जारी, अगस्त की इन तारीख पर आयोजित होगी परीक्षा... यहां जानें दिशानिर्देश

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
पटना उच्च न्यायालय रिक्ति 2025 के लिए आयु सीमा क्या है?
पटना उच्च न्यायालय स्टेनोग्राफर पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु सीमा 18 से 37 वर्ष होनी चाहिए।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।