UP Police SI Constable Vacancy 2025: यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर सहित तमाम पदों पर निकली भर्ती, अप्रैल में शुरू हो सकते हैं आवेदन

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को जेल वार्डर के 2833 पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी मिल गई है। जल्द ही इन पदों पर आवेदन करने के लिए विंडो खोल दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल साइट uppbpb.gov.in भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
UP Police Recruitment 2025

UP Police Constable SI Recuritment Eligibility 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 28 मार्च को कांस्टेबल,सब-इंस्पेक्टर और जेल वार्डर पदों के लिए 26596 रिक्तियों की घोषणा की है। यूपी पुलिस भर्ती 2025 अधिसूचना पीडीएफ अप्रैल 2025 के अंत तक आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी होने की उम्मीद है। कुल रिक्तियों में से 19,220 कांस्टेबल के लिए, 4,543 सब-इंस्पेक्टर के लिए और 2,833 जेल वार्डर पदों के लिए हैं। कक्षा 12वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार UP Police भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन प्रत्येक पद के लिए पात्रता मानदंड अलग-अलग हैं। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको कांस्टेबल, एसआई और जेल वार्डर पदों के लिए पात्रता, वेतन और चयन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं।

यूपी पुलिस वैकेंसी 2025

यूपी कांस्टेबल रिक्ति 2025 पदों के लिए जरूरी योग्यता

Warder and SI Daroga Recruitment 2025

UPPRPB भर्ती 2025 में सबसे अधिक रिक्तियां कांस्टेबल पद के लिए हैं, जिसमें 19220 रिक्तियां घोषित की गई हैं। योग्य होने के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। सिलेक्शन प्रोसेस में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण (PST), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल है।

यूपी पुलिस एसआई 2025 वैकेंसी और जरूरी योग्यता

सब-इंस्पेक्टर के लिए कुल 4,543 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें सब-इंस्पेक्टर सिविल पुलिस, सब-इंस्पेक्टर सिविल पुलिस (महिला) (पीसी) और सब-इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर (विशेष सुरक्षा बल) के पद शामिल हैं। उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल है।

यूपी पुलिस जेल वार्डर रिक्ति 2025

UP Police Recruitment 2025

जेल वार्डर पदों के लिए कुल 2833 रिक्तियां घोषित की गई हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, पीईटी, पीएसटी, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा शामिल है।

इसे भी पढ़ें-Punjab Police Constable Recruitment 2025: पंजाब पुलिस ने 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए निकाली भर्ती.. जानिए फीस, चयन प्रक्रिया समेत अन्य जानकारी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik, Jagran

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP