Punjab Police Constable Recruitment 2025: पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल के 1746 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र हैं और पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए इस पेज पर भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराया गया है, जिस पर क्लिक करके आवेदन पत्र भरा जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।
योग्यता और आयु सीमा(Punjab Police Constable Recruitment 2025 Eligibility and Age Limitations)
शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (10+2) पास होना आवश्यक है। पूर्व सैनिकों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास रखी गई है। इसके अलावा, बात आयु सीमा की करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन (How To Apply For Punjab Police Constable Recruitment 2025)
- यदि आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड को फॉलो करें-
- ऑफिशियल वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर "Recruitment" सेक्शन पर क्लिक करें।
- "LINK TO THE RECRUITMENT PORTAL FOR THE POST OF CONSTABLES IN PUNJAB POLICE 'DISTRICT AND ARMED CADRE' 2025" पर क्लिक करें।
- "To Register" पर क्लिक करें और अपनी विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद आवश्यक विवरण भरें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
- उम्मीदवार को अपनी श्रेणी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- सभी जानकारी भरने और शुल्क भुगतान के बाद फाइनल सबमिशन करें और फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होगा। सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट देना होगा। इसमें उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसमें कट-ऑफ स्कोर प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी अगले चरण के लिए योग्य होंगे। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। फिजिकल टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी।
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन शुरू होने की तिथि: 21 फरवरी 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 13 मार्च 2025
- लिखित परीक्षा की संभावित तिथि: जल्द घोषित होगी
जो भी उम्मीदवार पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए इच्छुक हैं, वे जल्द से जल्द आवेदन करें और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-करियर काउंसलर के रूप में मिलेगी नई उड़ान, बस इन 4 स्किल्स पर जरूर करें काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों