Punjab Police Constable Recruitment 2025: पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल के 1746 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र हैं और पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए इस पेज पर भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराया गया है, जिस पर क्लिक करके आवेदन पत्र भरा जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।
शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (10+2) पास होना आवश्यक है। पूर्व सैनिकों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास रखी गई है। इसके अलावा, बात आयु सीमा की करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें- भारत के इन 5 डिफेंस एग्जाम को पास करके पा सकते हैं इंडियन आर्मी में नौकरी, जानें कब आयोजित कराई जाती हैं ये परीक्षाएं
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होगा। सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट देना होगा। इसमें उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसमें कट-ऑफ स्कोर प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी अगले चरण के लिए योग्य होंगे। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। फिजिकल टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें- High Court Vacancy 2025: इलाहाबाद हाई कोर्ट में निकली रिसर्च एसोसिएट पदों पर भर्ती, केवल ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
जो भी उम्मीदवार पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए इच्छुक हैं, वे जल्द से जल्द आवेदन करें और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- करियर काउंसलर के रूप में मिलेगी नई उड़ान, बस इन 4 स्किल्स पर जरूर करें काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।