Allahabad High Court Research Associates Vacancy: 12वीं पास करने के बाद छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लग जाते हैं और सरकारी नौकरी की वेकेंसी का इंतजार कर रहे हैं, तो बता दें कि हाईकोर्ट में नौकरी करने का बेहतरीन मौका है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रिसर्च एसोसिएट्स पदों को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ऑफिशियल साइट www.allahabadhighcourt.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 15 मार्च, 2025 से ओपन कर दी जाएगी। अगर आप किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं, तो इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इस भर्ती के लिए योग्यता और आवेदन शुल्क क्या है।
वे कैंडिडेट्स जो सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, उनके लिए यह बेहतरीन मौका है। बता दें इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिसर्च एसोसिएट के कुल 36 पदों पर आवेदन निकाले गए हैं। इन रिक्त पदों पर एक वर्ष की अवधि के लिए संविदा के आधार पर भर्ती की जाएगी। साल 2025,हाई कोर्ट इलाहाबाद में इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को नए कानून के आधार पर प्रति माह 25000 रुपये सैलरी दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में करना है MBBS कोर्स, तो जान लीजिए किस शहर में कितने हैं सरकारी मेडिकल कॉलेज
वे उम्मीदवार जिनके पास ग्रेजुएशन में 5 साल या 3 साल का लॉग की डिग्री है या अभी पढ़ाई कर रहे हैं। वे इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवार जो 2025 में एल.एल.बी. (अंतिम वर्ष) परीक्षा में उपस्थित हुए हों और रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे हों, वे भी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास लॉ ग्रेजुएट एल.एल.बी. परीक्षा में 55 प्रतिशत या उससे अधिक अंक होने अनिवार्य है। साथ ही कैंडिडेट्स के पास डेटा एंट्री, वर्ड प्रोसेसिंग और इसी तरह के कंप्यूटर प्रोग्राम से जुड़े कंप्यूटर एप्लीकेशन का नॉलेज होना जरूरी है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में निकले पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये फीस निर्धारित की गई है। फीस आवेदन ऑनलाइन मोड में सबमिट कर सकते हैं।
रिसर्ट एसोसिएट पर आवेदक का चयन लिखित और इंटरव्यू प्रोसेस के आधार पर किया जाएगा। एग्जाम और साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स की लिस्ट 27 मई, 2025 को जारी की जाएगी। वहीं परीक्षा जुलाई, 2025 को आयोजित कराई जाएगी।
इसे भी पढ़ें- NEET MDS Registration 2025: नीट एमडीएस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, यहां देखें लास्ट डेट से लेकर एग्जाम टाइमिंग तक सबकुछ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।