NEET MDS 2025 Application Form: राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड, एनबीईएमएस 18 फरवरी, 2025 को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) एमडीएस 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन हो चुकी हैं। योग्य उम्मीदवार जो इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म कल यानी 18 फरवरी को 3 बजे दोपहर में एक्टिव कर दिए गए थे। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च, 2025 रात 11:55 बजे तक है। अगर आप भी नीट एमडीएस के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, तो यहां हम आपको रजिस्ट्रेशन से जुड़ी डिटेल्स के साथ ही परीक्षा तारीख के बारे में बताने जा रहे हैं।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 3,500 रुपये सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को और 2,500 रुपये एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा शुल्क देना होगा।
उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि एक बार आवेदन जमा करने के बाद उसे वापस नहीं लिया जा सकता। परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, जो अभ्यर्थी अनुपस्थित या किसी कारणवश अयोग्य घोषित किए जाते हैं, उनका परीक्षा शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-NEET UG 2025 Registration Fees: नीट यूजी आवेदन के लिए कितनी देनी होगी फीस? यहां जानें फी-स्ट्रक्चर
परीक्षा से जुड़ी जरूरी तारीखें
इसके अलावा, अपलोड की गई छवियों फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान से संबंधित कमियों को संबंधित उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा, जिन्हें 27 मार्च, 2025 से 31 मार्च, 2025 तक लास्ट करेक्शन डेट के दौरान ठीक किया जा सकता है। NEET MDS 2025 प्रवेश परीक्षा 19 अप्रैल, 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी और रिजल्ट करीब 19 मई, 2025 तक जारी किए जाएंगे।
उम्मीदवारों की होनी चाहिए यह पात्रता मापदंड
- मास्टर इन डेंटल सर्जरी कोर्स में प्रवेश के लिए,आवेदकों के पास भारत में किसी विश्वविद्यालय या संस्थान द्वारा प्रदान की गई बैचलर इन डेंटल सर्जरी की मान्यता प्राप्त डिग्री होनी चाहिए और उन्हें राज्य डेंटल काउंसिल के साथ रजिस्टर होना जरूरी है। उन्हें स्थायी पंजीकरण प्राप्त करना चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त डेंटल कॉलेज में एक वर्ष की अनिवार्य रोटरी इंटर्नशिप पूरी करनी चाहिए।
- फाइनल योग्यता परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट के पास बीडीएस या भारत सरकार/डीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त फॉरेन डेंटिस्ट की डिग्री उत्तीर्ण करने के बाद 12 महीने की अनिवार्य रोटरी इंटर्नशिप प्राप्त होना चाहिए। साथ ही इस डिग्री को पूरा करने का समय 31 मार्च, 2025 तक कंप्लीट होना चाहिए। ऐसे कैंडिडेट्स परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं, लेकिन वे तब तक प्रवेश के लिए पात्र नहीं होंगे, जब तक कि वे अनिवार्य रोटरी इंटर्नशिप पूरी नहीं कर लेते हैं।
- 12 महीने की अनिवार्य रोटेटरी रेजिडेंट इंटर्नशिप के संबंध में उम्मीदवारों को काउंसलिंग के समय रोटेटरी रेजिडेंट इंटर्नशिप सर्टिफिकेट देना होगा।
- NEET-MDS 2025 के किसी भी चरण में अयोग्य पाए गए अभ्यर्थियों को परीक्षा और काउंसलिंग में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने 31 मार्च, 2025 के बाद इंटर्नशिप पूरी कर ली है या जिनके पास दंत चिकित्सक अधिनियम के तहत मान्यता प्राप्त योग्यता नहीं है, उनके NEET-MDS 2025 में शामिल होने की रिक्वेस्ट रिजेक्ट कर दी जाएगी।
नीट एमडीएस की कैसे आयोजित कराई जाएगी परीक्षा?
- NEET MDS 2025 19 अप्रैल, 2025 को एक दिवसीय और एकल सत्र में कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित होगी।
- परीक्षा में 240 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं, प्रत्येक प्रश्न में केवल अंग्रेजी में 4 विकल्प होते हैं। उम्मीदवारों को सही उत्तर चुनना आवश्यक है। परीक्षा के लिए आवंटित समय 3 घंटे है।
- सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे तथा गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। बिना प्रयास किए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें-NEET UG 2025: नीट में अगर दो कैडिडेंट्स के आ जाए समान अंक तो किसे मिलेगी बेहतर रैंक? जानें NTA का नया नियम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों