NEET UG Registration 2025 Fees: 12वीं पास करने के बाद बहुत सारे स्टूडेंट्स नीट परीक्षा की तैयारी करते हैं। अगर आप भी मेडिकल कोर्स करना चाहते हैं, तो इसके लिए नीट यूजी आवेदन के बाद इस एग्जाम को क्लियर करना होता है। यह परीक्षा भारत में चिकित्सा, डेंटल और आयुर्वेदिक कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। हर साल लाखों छात्र इसमें भाग लेते हैं। अगर आप भी इस वर्ष इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने जा रहे हैं, तो इस लेख में आज हम आपको NEET UG 2025 के लिए आवेदन फीस-स्ट्रक्चर बारे में बताने जा रहे हैं।
नीट यूजी 2025 आवेदन शुल्क
NEET UG 2025 के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यमों जैसे डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से किया जा सकता है।
- सामान्य श्रेणी- 1,700 रुपये
- सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल- 1,600 रुपये
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/थर्ड जेंडर- 1,000 रुपये
- फॉरेन कैंडिडेट्स - 9,500 रुपये
इसे भी पढ़ें-NEET UG Registration 2025: इस तारीख से कैंडिडेट्स कर सकते हैं नीट यूजी के लिए आवेदन
नीट यूजी 2025 के लिए जरूरी तिथियां
अगर आप नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, तो इस दौरान जरूरी दस्तावेजों को जरूर चेक कर लें। बता दें कि आवेदन पत्र भरते समय आवश्यक दस्तावेज जैसे पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान और अन्य आवश्यक डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।
- आवेदन शुरू होने की तिथि- 7 फरवरी, 2025
- आवेदन की लास्ट डेट- 7 मार्च, 2025
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म करेक्शन विंडो ओपन- 9 मार्च, 2025 से 11 मार्च, 2025 तक
NEET 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए जोड़े गए नए डॉक्यूमेंट
- कैटेगरी सर्टिफिकेट
- कक्षा 10 या समकक्ष उत्तीर्ण सर्टिफिकेट
- कक्षा 10 या समकक्ष मार्कशीट
- कक्षा 10 या समकक्ष सीजीपीए से Percentage Conversion Certificate
- पहचान प्रमाण
- एड्रेस सर्टिफिकेट (वर्तमान एवं स्थायी)
इसे भी पढ़ें-NEET UG Registration Rules: नीट यूजी 2025 के लिए ये कैंडिडेट्स नहीं कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन? जानें क्या हैं नियम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों