NEET UG Registration 2025: इस तारीख से कैंडिडेट्स कर सकते हैं नीट यूजी के लिए आवेदन

NEET परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार ग्रेजुएशन मेडिकल पाठ्यक्रमों में एडमिशन ले सकते हैं। परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा नीट यूजी का एग्जाम मई के पहले सप्ताह में कराई जाएगी। चलिए जानते हैं नीट यूजी आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी।
neet ug registration 2025 date details

NEET UG 2025 Registration Date: अगर आप 12वीं पास करने के बाद मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए नीट यूजी की परीक्षा पास करनी होती है। नीट न केवल भारत बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। प्रत्येक वर्ष लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं। पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड और एनटीए एग्जाम कैलेंडर 2025 के मुताबिक, नीट यूजी परीक्षा मई के पहले हफ्ते में आयोजित कराई जाएगी। बता दें कि एनटीए द्वारा नीट यूजी परीक्षा पैटर्न 2025 में कई बदलाव किए गए है। चलिए जानते हैं नीट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू की जाएगी।

कब से कर सकते हैं नीट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन

NEET 2025 Registration

साल 2025 में होने वाली नीट यूजी 2025 परीक्षा पेन पेपर मोड में कराई जाएगी। एमबीबीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएसएमएस, बीएचएमएस, बीएससी नर्सिंग कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट यूजी एग्जाम क्लियर करना जरूरी है। इस साल नीट यूजी परीक्षा 3 घंटे की होगी। माना जा रहा है कि एनटीए फरवरी के आखिरी हफ्ते या मार्च के पहले हफ्ते तक नीट यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दिया जाएगा। नीट परीक्षा मई माह का पहले हफ्ते रविवार यानी 4 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।

NEET 2025 पात्रता मानदंड

  • अभ्यर्थियों को रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी और अंग्रेजी विषयों के साथ कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 45 प्रतिशत (सामान्य-पीडब्ल्यूडी) और 40 प्रतिशत (एससी, एसटी, ओबीसी, आरक्षित पीडब्ल्यूडी) अंक प्राप्त करने चाहिए।
  • प्रवेश के दौरान अभ्यर्थी की आयु 17 वर्ष होनी चाहिए अथवा 31 दिसंबर, 2025 तक आयु 17 वर्ष हो जाएगी।
  • भारतीय नागरिक/भारत के विदेशी नागरिक (ओसीआई) जो किसी विदेशी विश्वविद्यालय से एमबीबीएस/बीडीएस करना चाहते हैं, उन्हें भी नीट 2025 के लिए योग्यता प्राप्त करनी होगी।
  • पिछले साल किए गए बदलावों के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान या जैव प्रौद्योगिकी और अंग्रेजी को एक्स्ट्रा सब्जेक्ट के रूप में पढ़ रहे हैं, तो आप इस परीक्षा में बैठने के लिए पात्र माने जाएंगे। इसके अलावा, जिन उम्मीदवारों ने ओपन स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है, वे भी पात्र होंगे।

कैसे करें NEET 2025 के लिए आवेदन?

How to apply for NEET 2025

  • NEET 2025 की ऑफिशियल साइट neet.ntaonline.in या exam.nta.ac.in/NEET पर जाएं
  • इसके बाद NEET 2025 पंजीकरण टैब पर क्लिक करें।
  • यहां पर दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
  • पर्सनल डिटेल्स जैसे अनिवार्य विवरण दर्ज करें और एक पासवर्ड क्रिएट करें।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पर आए ओटीपी डालकर डिटेल्स को प्रूफ रीड करें।
  • बता दें रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी को ईमेल के माध्यम से भेजे जाएंगे।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद NEET 2025 पंजीकरण क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें।
  • अब यहां मांगी गई अनिवार्य विवरण जैसे कि फोटो, हस्ताक्षर, उंगली और अंगूठे के निशान, श्रेणी प्रमाण पत्र आदि सबमिट करें।
  • बाद में आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन करें।

इसे भी पढ़ें-NEET UG Exam: नीट परीक्षा की शुरुआत कब और कैसे हुई थी?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP