NEET Exam 2025:मेडिकल स्टडीज जैसे एमबीबीएस और बीडीएस की पढ़ाई करने के लिए नीट परीक्षा पास करना जरूरी होता है। साल 2024 में नीट यूजी पेपर लीक और एग्जाम केंद्रों में हुई धांधली की वजह से इस बार केंद्र सरकार द्वारा इस परीक्षा को लेकर कई प्रकार के बदलाव किए जा रहे हैं।
शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान ने नीट यूजी-2025 पेपर पैटर्न में हुए बदलाव की जानकारी साझा की है। बता दें पेपर लीक या नकल जैसी घटना न हो इसके लिए नीट यूजी परीक्षा में कई तरह के बदलाव किए जाएंगे। हालांकि केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने यह भी क्लियर किया कि इन बदलावों को धीरे-धीरे लागू किया जाएगा, ताकि उम्मीदवारों को परेशानी का सामना न करने पड़े। अगर आप भी मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए नीट एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो इसके लिए यह जानना जरूरी है कि आखिर साल 2025 नीट एग्जाम में क्या-क्या बदलाव होने वाले हैं।
नीट परीक्षा का क्या बदल जाएगा एग्जाम पैटर्न?
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नीट 2025 यूजी परीक्षा के पेपर पैटर्न को लेकर कहा कि राधाकृष्णन कमेटी द्वारा जो भी अर्जी दी गई है और स्वास्थ्य मंत्रालय जो भी कहेगा, शिक्षा मंत्रालय उसी के आधार पर कार्य करेगा। इसके बाद उन्होंने बताया कि हेल्थ मिनिस्ट्री नीट यूजी परीक्षा पैटर्न पर काम कर रही है। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की परीक्षाओं में UPSC जैसा मॉडल लाने की जरूरत है।
NEET परीक्षा 13 भाषाओं में ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है। NEET परीक्षा में तीन विषय हैं, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान, जिनके कुल अंक 720 हैं। NEET परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। तीनों विषयों में से, जीव विज्ञान का वेटेज सबसे ज्यादा है। प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का है जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक का नकारात्मक अंक होगा।
इसे भी पढ़ें-NEET UG Counselling Date: इस दिन से शुरू होगी NEET UG की काउंसलिंग, तैयार कर लें ये जरूरी Documents
कौन उम्मीदवार दे सकते हैं परीक्षा (NEET UG Eligibility Criteria)
हर एक परीक्षा के लिए उम्मीदवार की योग्यता तय की जाती है। अगर आप नीट परीक्षा देने से पहले यह जान लें कि कौन से उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इस एग्जाम के लिए भारतीय नागरिक, एनआरआई, ओसीआई, पीआईओ और विदेशी नागरिक नीट 2025 के लिए योग्य हैं।
NEET 2025 आवेदन के लिए आयु सीमा और परीक्षा तिथि
नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए उम्मीदवार की आयु 17 साल पूरी होनी चाहिए। NEET 2025 परीक्षा के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है। आमतौर पर NEET परीक्षा मई के पहले रविवार को आयोजित की जाती है। ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है, कि परीक्षा 4 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।
एनईईटी शैक्षिक योग्यता
नीट 2025 परीक्षा के लिए आवेदन के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी विषयों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए।
इसे भी पढ़ें-NEET UG Exam: नीट परीक्षा की शुरुआत कब और कैसे हुई थी?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों