ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर बिजली का बिल भरने तक, डिजिटल युग में हम हर पेमेंट के लिए UPI का इस्तेमाल करने लगे हैं। कुछ लोग तो UPI पर इतना निर्भर हो गए हैं कि उन्होंने जेब में कैश और डेबिट कार्ड रखना ही बंद कर दिया है। UPI ने लोगों का काम बहुत आसान कर दिया है, क्योंकि इसमें एक क्लिक के साथ डायरेक्ट बैंक अकाउंट से पैसा कट जाता है और छुट्टे-खुल्ले पैसों का झंझट भी ही नहीं होता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अब डेबिट कार्ड की तरह ही क्रेडिट कार्ड को भी पेटीएम UPI से लिंक किया जा सकता है। जी हां, भारतीय रिजर्व बैंक और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के नियमों के तहत, RuPay क्रेडिट कार्ड को Paytm के UPI से लिंक किया जा सकता है।
क्रेडिट कार्ड को पेटीएम के UPI से लिंक करना बहुत ही आसान है। अगर आप हमेशा फिजिकल क्रेडिट कार्ड कैरी नहीं करना चाहते हैं और इसे पेटीएम के UPI से लिंक करना चाहते हैं, तो यहां आर्टिकल आपके लिए ही है। आइए, यहां डिटेल से जानते हैं कि किस तरह से क्रेडिट कार्ड को पेटीएम UPI आईडी से लिंक किया जा सकता है।
Paytm से इस तरह लिंक करें अपना क्रेडिट कार्ड
अगर आपके पास पेटीएम का एप नहीं है तो पहले इसे प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड करें। अगर आप पेटीएम का एप पहले से इस्तेमाल करते हैं, तो इसे अपडेट कर लें। अब पेटीएम एप को ओपन करें और होमपेज पर लिंक रुपे कार्ड टू UPI पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, उसमें कार्ड को लिंक करने के ऑप्शन्स में क्रेडिट कार्ड का बैंक सेलेक्ट करें। बैंक सिलेक्ट करने के बाद पिन सेट करने का ऑप्शन आएगा।
इसे भी पढ़ें: क्या आप भी क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस कराना चाहते हैं माफ? ये रहा आसान तरीका
यहां सेट पिन को हमेशा याद रखें। ऐसा इसलिए, क्योंकि जब भी आप पेमेंट करेंगे तो आपको पहले यह पिन सब्मिट करना होगा तब ही वह क्लियर होगी।
कैसे कर सकते हैं Paytm UPI से पेमेंट?
- पेटीएम यूपीआई से क्रेडिट कार्ड लिंक करने के बाद हर जगह इसे फिजिकल तौर पर कैरी करने की जरूरत नहीं होगी। जब आपको पेमेंट करना हो तब आप क्यूआर कोड स्कैन करें और अमाउंट लिखकर आगे बढ़ें।
- अमाउंट लिखने के बाद जैसे ही आगे बढ़ेंगे, तब पेमेंट ऑप्शन में लिंक क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करें। क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद UPI पिन लिखें।
- यूपीआई पिन वेरीफाई होने के साथ ही आपका पेमेंट पूरा हो जाएगा। यह प्रोसेस पूरी तरह से डेबिट कार्ड से पेमेंट करने जैसा ही है।
बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं UPI पेमेंट!
यूपीआई पेमेंट पर हम निर्भर तो हो गए हैं, लेकिन कई बार इंटरनेट नहीं होने या नेटवर्क कमजोर होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार तो पैसा कट भी जाता है, लेकिन रिसीवर तक नहीं पहुंच पाता है। ऐसे में बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट की सुविधा राहत दे सकती है। आइए, यहां जानते हैं किस तरह से बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के फायदे और नुकसान
- बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट करने के लिए सबसे पहले मोबाइल से *99# डायल करें।
- इसके बाद आपसे लैंग्वेज यानी भाषा का ऑप्शन पूछा जाएगा। लैंग्वेज सिलेक्ट करें और मेन्यू से सेंड मनी का ऑप्शन सिलेक्ट करें।
- सेंड मनी के ऑप्शन के बाद पेमेंट करने के लिए UPI Id, फोन नंबर या बैंक अकाउंट का नंबर का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- अपनी डिटेल्स डालने के बाद जिसे पैसे भेजने हैं, उसकी डिटेल्स डालें और आखिरी में अपना UPI पिन डालें और पेमेंट कंफर्म करें।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik and Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों