Credit Card Tips: आज के समय में खरीदारी के साथ कहीं भी भुगतान करने के लिए E-commerce और UPI Payments के इस्तेमाल से हर काम आसान हो गया है। वहीं, डेबिट और क्रेडिट कार्ड की वजह से लोगों को लेन-देन में भी मदद मिलती है। ऐसे में कई लोग एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आइए जानते हैं कि एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के क्या फायदे और नुकसान हो सकते हैं।
एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के फायदे
एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के कई फायदे हो सकते हैं। इनमें से कुछ इस तरह के फायदे शामिल हैं:
बढ़ी हुई क्रेडिट सीमा (Increase credit limit):
एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने से आपकी क्रेडिट सीमा बढ़ सकती है। इससे आपको ज्यादा खर्च करने की सुविधा मिल सकती है, जो कभी-कभी आपके लिए जरूरत भरी साबित हो सकता है।
कई प्रकार के मिलते हैं फायदे (Many types of benefits are available):
अलग-अलग क्रेडिट कार्ड से कई तरह के फायदे मिल सकते हैं। उदाहरण के लिए, कुछ कार्ड कैशबैक, माइलेज या बोनस ऑफर की सुविधा देते हैं। एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने से आप कई तरह के मिलने वाले ऑफर लाभों का लाभ उठा सकते हैं।
ज्यादा क्रेडिट स्कोर (High Credit Score):
समय पर अपने क्रेडिट कार्ड के बिलों का भुगतान करने से आपका क्रेडिट स्कोर और भी मजबूत हो सकता है। एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने से आपके क्रेडिट हिस्ट्री को वेरियस लेवल पर मदद मिल सकती है, जो आपके क्रेडिट स्कोर को और भी मजबूत बना सकता है।
इसे भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते समय इन टिप्स को जरूर करें फॉलो
एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के नुकसान
एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। इनमें से कुछ नुकसान इस तरह के हो सकते हैं:
बढ़ी हुई देनदारी (Increased liability):
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड बिलों का समय पर भुगतान नहीं करते हैं, तो आप अधिक देनदारी में डूब सकते हैं। आपके बजट पर EMI का भार पड़ सकता है।
बढ़ी हुई ब्याज दरें (Increased Interest Rates):
कुछ क्रेडिट कार्ड पर हाई इंट्रेस्ट रेट होती हैं। अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिलों का समय पर भुगतान नहीं करते हैं, तो आपको ज्यादा ब्याज का भुगतान भी करना पड़ सकता है। इसके अलावा एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने पर आपका क्रेडिट स्कोर कमजोर हो सकता है।
बढ़ी हुई कठिनाइयां (Increased complexity):
एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड को मैनेज करना मुश्किल हो सकता है। आपको अपने बिलों को ट्रैक करने और समय पर भुगतान करने के लिए सावधान रहने की जरूरत होती है।
इसे भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय इन 5 गलतियों को ना करें इग्नोर
एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखना चाहिए या नहीं?
एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखना या नहीं रखना किसी का पर्सनल डिसीजन हो सकता है। यह आपकी फाइनेंसियल स्टेटस और पर्सनल टार्गेट्स पर निर्भर करता है। अगर आप अपनी क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाना चाहते हैं, कई प्रकार के लाभों का लाभ उठाना चाहते हैं, या अपने क्रेडिट स्कोर को अच्छा बनाए रखना चाहते हैं, तो एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। हालांकि, अगर आप अपने खर्चों को कंट्रोल करने में परेशानी होती है या ज्यादा ब्याज दरों की वजह से फाइनेंसियल मैनेजमेंट करने में कठिनाई हो रही हैं, तो एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखना आपके लिए हानिकारक हो सकता है।
एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के लिए कुछ सुझाव:
- क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल केवल तभी करें जब यह आपके लिए जरूरी हो।
- अपने क्रेडिट कार्ड बिलों का समय पर भुगतान करना चाहिए।
- अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल केवल उन कामों के लिए करें जिनका आपके बजट पर वास्तव में असर पड़ सकता है।
- अपने क्रेडिट कार्ड को मैनेज करने के लिए योजना भी बना सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों