NEET UG Registration Rules: नीट यूजी 2025 के लिए ये कैंडिडेट्स नहीं कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन? जानें क्या हैं नियम

NEET UG 2025 Registration Criteria: नीट यूजी 2025 के लिए जल्द ही आवेदन शुरू होने वाले हैं। इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा को आसान बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। हालांकि, NEET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय अपार आईडी अनिवार्य नहीं होगी। रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन के बाद उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल साइट  neet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
NEET UG Eligibility Criteria

NEET UG Registration Eligibility Criteria 2025: मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को नीट यूजी की तैयारी पास करनी होती है। इस परीक्षा को बिना पास किए उम्मीदवार मेडिकल कोर्स के लिए कॉलेज में एडमिशन नहीं ले सकते हैं। बता दें, कि जल्द ही नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाला है। अगर आप भी मेडिकल स्टडी के मेडिकल कॉलेजों में MBBS, BDS, और अन्य संबंधित कोर्स में दाखिले लेने के इच्छुक हैं, तो नीट यूजी द्वारा तय किए गए मानदंडों का पालन करना जरूरी है। अन्यथा आप नीट यूजी आवेदन के पात्र नहीं होंगे। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, कि कौन से उम्मीदवार NEET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन के पात्र नहीं होंगे और इस परीक्षा में भाग लेने के लिए क्या-क्या शर्ते हैं।

आयु सीमा (Age Limit)

NEET UG Exam

नौकरी या हायर एजुकेशन के लिए उम्मीदवार के लिए तय आयु सीमा काफी मायने रखती हैं। कुछ ऐसा ही मानदंड नीट यूजी आवेदन के लिए भी तय है। अगर आप नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, आपकी उम्र 31 दिसंबर, 2025 तक 17 वर्ष पूरी होनी चाहिए। वरना आप नीट यूजी रजिस्ट्रेशन के योग्य उम्मीदवार की लिस्ट में नहीं आते हैं। साथ ही उम्मीदवार NEET UG 2025 के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे।

शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान, बायोलॉजी/बायो टेक्नोलॉजी और अंग्रेजी विषयों के साथ 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए। कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा देने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। अगर आपने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की है, तो इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

न्यूनतम अंक (Number Percentage)

अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 12वीं में भौतिकी, रसायन विज्ञान और बायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह न्यूनतम प्रतिशत 40 प्रतिशत है। अगर आपके 12वीं में 50 प्रतिशत से कम नंबर है, तो आप नीट यूजी आवेदन के लिए योग्य नहीं होंगे।

पिछले प्रयासों की संख्या (How Many Times Attempt NEET UG)

12वीं पास छात्र नीट यूजी के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि NEET के लिए प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है। उम्मीदवार जितनी बार चाहे उतनी बार NEET परीक्षा में बैठ सकते हैं, बशर्ते वे ऊपर दिए गए सभी मानदंड को पूरा करते हैं। अगर आप बीते साल नीट यूजी परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की साजिश में संलग्न पाए जाते हैं और आपको निलंबित कर दिया जाता है, आने वाले वर्षों में आप परीक्षा नहीं दे सकते हैं। हालांकि यह इस बात पर निर्भर करता है आपको कितने वर्षों के लिए परीक्षा से निलंबित किया है।

राष्ट्रीयता (Candidates Nationality)

NEET UG Age Limit

विदेशी नागरिक, एनआरआई, ओसीआई, पीआईओ और भारतीय नागरिक, जो विदेश में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, वे NEET UG 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, एनआरआई और ओसीआई उम्मीदवारों को अपने निवास के देश में संबंधित भारतीय राजनयिक मिशन द्वारा जारी प्रमाण पत्र अपलोड करना आवश्यक होगा।

आवेदन में त्रुटियां (Registration Error)

आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटियां होने पर आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है। इसलिए, उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी जानकारी सावधानीपूर्वक और सही तरीके से भरना होगा। इसके साथ ही नीट यूजी आवेदन के दौरान जरूरी दस्तावेजों में किसी प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिए। अन्यथा आप आवेदन करने में विफल हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-NEET Exam 2025: साल 2025 में होने वाले नीट एग्जाम में किए जा सकते हैं ये बदलाव, जानें बीते साल से किस तरह अलग होगी यह परीक्षा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP