List of Defence Exams in India: भारतीय सेना में सिलेक्ट होने का सपना अधिकतर युवाओं का होता है। भारतीय सेना के थल सेना, वायुसेना और नौसेना में शामिल होने के लिए अलग-अलग एग्जाम प्रत्येक वर्ष आयोजित कराए जाते हैं। अगर आप भारतीय सेना में नौकरी पाना चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको पांच ऐसे एग्जाम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी तैयारी कर आप इंडियन आर्मी में जॉब पा सकते हैं।
सीडीएस एग्जाम, भारतीय सेना में अफसरों की भर्ती के लिए एक प्रमुख परीक्षा है। यह परीक्षा UPSC द्वारा हर साल दो बार आयोजित की जाती है, जो जनवरी और नवंबर में होती है।
लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। साक्षात्कार में फिजिकल टेस्ट, मानसिक परीक्षण और ग्रुप डिस्कशन होते हैं। सिलेक्ट उम्मीदवारों को Medical Examination क्लियर करना होता है।
इसे भी पढ़ें- क्या आप जानती हैं इंडियन नेवी में कितने साल की होती है नौकरी? यहां बताए गए जवाब करेंगे आपकी मदद
एनडीए या एनए की परीक्षा साल में दो बार अप्रैल और सितंबर में आयोजित कराई जाती है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स का 12वीं पास होना जरूरी है। एनडीए के जरिए Army, Navy, Air Force में शामिल हो सकते हैं। एनडीए एग्जाम में सिलेक्शन लिखित परीक्षा और फिर SSB इंटरव्यू के जरिए कैंडिडेट्स को शॉर्ट लिस्ट किया जाता है।
इंडियन आर्मी टेक्निकल एंट्री स्कीम द्वारा आयोजित परीक्षा पास कर कैंडिडेट्स इंडियन आर्मी में नौकरी पा सकते हैं। इस परीक्षा को साल में एक बार कराया जाता है। आवेदन प्रक्रिया जून-जुलाई में आयोजित कराई जाती है। इन पदों पर सिलेक्शन पाने के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्टिंग, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट चरण पास करना होगा। वहीं इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स का12वीं में Physics, Chemistry, और Maths होना चाहिए।
इंडियन आर्मी सोल्जर रिक्रूटमेंट एग्जाम विभिन्न पदों के लिए आयोजित किया जाता है। परीक्षा में शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल परीक्षण और लिखित परीक्षा शामिल होती है। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं या 12वीं पास (पद के अनुसार) होनी चाहिए। इस भर्ती के तहत आयोजित कराई जाने वाली परीक्षा के लिए आवेदक की आयु सीमा 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
शॉर्ट सर्विस कमीशन परीक्षा के जरिए भारतीय सेना में टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल दोनों प्रकार के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है। यह परीक्षा हर साल दो बार अप्रैल और अक्टूबर में होती है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए शैक्षिक योग्यता इंजीनियरिंग डिग्री टेक्निकल पदों के लिए और नॉन टेक्निकल पदों के लिए केवल ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं 19 से 25 वर्ष (Non-Technical) और 20 से 27 वर्ष (Technical) की आयु सीमा होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें- भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में बाल और दाढ़ी को लेकर क्या नियम बनाए गए हैं?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।