संघ लोक सेवा ने 15 मई से सीडीएस परीक्षा के साथ-साथ एनडीए के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए थे। इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल साइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। यूपीएससी एनडीए फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 04 जून, 2024 है। बता दें, कि इस फॉर्म का आवेदन करने का प्रोसेस दो प्रभाग में शामिल है। पहले चरण में रजिस्ट्रेशन, वहीं दूसरे भाग में सेंटर सिलेक्शन, आवेदन का पूर्वालोकन और पंजीकरण आईडी शामिल है। वहीं एनडीए-2, 2024 आवेदन प्रक्रिया के दूसरे चरण में आवेदन शुल्क भुगतान, एग्जाम सेंटर और सिग्नेचर अपलोड करना शामिल है।
UPSC NDA 2 के कुल 404 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें एनडीए के लिए 370 अभ्यर्थी और नौसेना अकादमी के लिए 34 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। इस परीक्षा में एनडीए समित आईएनएसी (भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम) के सेना, नौसेना और वायु सेना क्षेत्रों में अभ्यर्थी की भर्ती की जाती है। एनडीए-2 की परीक्षा 1 सितंबर 2024 को आयोजित कराई जाएगी।
इसे भी पढ़ें- इंडियन एयरफोर्स में पायलट समेत इन पदों पर निकली भर्ती, नोट करें आवेदन से जुड़ी डिटेल्स
एनडीए एग्जाम आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये और एससी, एसटी व महिला उम्मीदवारों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।
एनडीए परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों (महिला और पुरुष)का अविवाहित होना जरूरी है। इसके साथ ही उनकी जन्म तिथि 2 जनवरी 2006 और 1 जनवरी 2009 के बीच हुआ होना चाहिए। आर्मी विंग के लिए 12वीं पास होना चाहिए। वहीं एयरफोर्स और नेवल विंग के लिए कैंडिडेट के लिए 12वीं में साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स) से पास होना चाहिए। इसके अलावा महिला उम्मीदवारों के लिए एनडीए में प्रवेश के लिए आवश्यक न्यूनतम हाइट 152 सेमी होनी चाहिए। पुरुषों की हाइट 157 सेमी होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें- बीपीएससी ने इन पदों के लिए निकाली भर्ती, जानिए क्या है ऑनलाइन अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।