इंडियन एयरफोर्स ने एएफसीएटी 2924 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एयरमैन और अग्निवीर के बाद इन पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके द्वारा वायुसेना के फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच के पदों पर आवेदन किए जाएंगे। इन पदों के लिए स्टूडेंट्स 30 मई से लेकर 28 जून तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। भारतीय वायुसेना में करियर बनाने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल साइट afcat.cdac.in पर जाकर इस फॉर्म से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं। बता दें, कि ऑफ्ट पास करके स्टूडेंट एयरफोर्स में पायलट भी बन सकते हैं।
फ्लाइंग ब्रांच में आवेदन के लिए उम्मीदवार को 12वीं में 50 प्रतिशत अंकों के साथ मैथ्स और फिजिक्स विषय होना चाहिए। इसके अलावा 60 फीसद अंकों के साथ बीई और बीटेक पास होना अनिवार्य है।
ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल ब्रांच पदों के लिए उम्मीदवार को 12वीं में साइंस स्ट्रीम से 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी है। साथ ही बीई या बीटेक में 60 फीसद अंक होने चाहिए।
इस पद पर आवेदन के स्टूडेंट्स का 12वीं में साइंस स्ट्रीम के साथ 50 फीसदी अंक पाने अनिवार्य है। इसके अलावा किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
इसे भी पढ़ें- बीपीएससी ने इन पदों के लिए निकाली भर्ती, जानिए क्या है ऑनलाइन अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया
इंडियन एयरफोर्स में फ्लाइंग ब्रांच के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र 20 से 24 साल और ग्राउंड ड्यूटी के लिए 20 से 26 साल के बीच होनी चाहिए।
भारतीय वायुसेना के AFCAT 2024 पर होने वाली नियुक्ति की चयन प्रक्रिया में रिटेन एग्जाम, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट शामिल है।
ऑफ्ट लिखित परीक्षा 2 घंटे और 300 अंकों की होती है। इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें जनरल अवेयरनेस, वर्बल एबिलिटी इन इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग एवं मिलिट्री एप्टीट्यूड टेस्ट जैसे विषयों से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न शामिल है।
इसके अलावा एग्जाम में निगेटिव मार्किंग भी शामिल है। गलत उत्तर पर 1 अंक कटेगा।
इसे भी पढ़ें-12वीं के बाद फिल्म इंडस्ट्री में बनाना चाहती हैं करियर तो ऐसे करें आवेदन
वायुसेना की AFCAT 2024 परीक्षा के लिए एप्लीकेशन विंडो ओपन होने के बाद इस तरह आवेदन किया जा सकेगा-
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार AFCAT की वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर दिख रहे IAF AFCAT 2 2024 लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर नजर आ जाएगा।
अब इसमें मांगी गई जानकारी को भरें।
डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड कर सबमिट करें।
आवेदन शुल्क जमा करके फाइनल सबमिशन करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।