बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर (BHO) के 318 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार पिछली बार आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब 29 मई 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।इच्छुक उम्मीदवार 29 मई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन करने की चरण-दर-चरण प्रक्रिया दी गई है।
बीपीएससी ब्लॉक कृषि अधिकारी (बीएओ) भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए, आप इन चरणों का पालन कर सकते हैं
- बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाएं।
- ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर पद के लिए आवेदन का लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें
- सटीक जानकारी के साथ पंजीकरण फॉर्म भरें
- अपने क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें
- अपना नाम, शैक्षिक योग्यता और बहुत कुछ जैसे प्रासंगिक विवरण दर्ज करें
- फोटो, हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान की स्कैन की हुई फोटो कॉपी अपलोड करें
- ऑनलाइन पेमेंट मोड का इस्तेमाल करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- आवेदन पत्र की समीक्षा करें और इसे सबमिट करें
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें
इसे भी पढ़ें: BPSC Teacher Recruitment 2024: टीचर बनने का है सपना तो 16 मई से पहले ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
बीपीएससी बीएओ भर्ती 2024 के लिए पात्रता मानदंड में शामिल हैं
- उम्मीदवारों को भारतीय नागरिक होना चाहिए
- न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष
- सरकारी क्षेत्र में कम से कम 3 वर्ष तक कार्यरत सरकारी कर्मचारियों के लिए आयु में 5 वर्ष की छूट
- उम्मीदवार ने कृषि विज्ञान में स्नातक डिग्री (B.Sc. Agriculture) या बागवानी में स्नातक डिग्री (B.Sc. Horticulture) में ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की हो।
बीपीएससी बीएओ भर्ती 2024 के लिए लिखित परीक्षा में हिंदी और सामान्य ज्ञान के पेपर शामिल हैं, दोनों की परीक्षा अवधि 2 घंटे है और प्रत्येक के लिए 100 अंक हैं। कृषि विज्ञान, कृषि अभियांत्रिकी, पादप संरक्षण और कृषि विज्ञान जैसे विशिष्ट विषयों में दो-दो पेपर होते हैं, प्रत्येक विषय के लिए कुल 400 अंक होते हैं। उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कृषि विज्ञान, बागवानी या वानिकी में स्नातक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। उम्मीदवार को हिंदी या अंग्रेजी भाषा का जानकार होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर जारी हुईं नई गाइडलाइन,जानें क्या है अपडेट्स
बीपीएससी बीएओ भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 02 दिसंबर 1993 और 01 दिसंबर 2002 के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु सामान्य वर्ग (पुरुष) के लिए 37 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 39 वर्ष, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 40 वर्ष और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 40 वर्ष होनी चाहिए।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर (BHO) भर्ती 2024 के लिए तैयारी कैसे करें
सबसे पहले, BPSC BHO भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें। परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम को समझें। प्रत्येक विषय के लिए निर्धारित अंकों और प्रश्नों की संख्या पर ध्यान दें। इसके बाद एनसीईआरटी की पुस्तकें और कृषि विज्ञान से संबंधित अन्य मानक पुस्तकें इकट्ठा करें। पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को इकट्ठा करें और उनका अभ्यास करें। ऑनलाइन स्टडी मटेरियल और नोट्स का इस्तेमाल करें। कृषि विज्ञान से संबंधित सरकारी योजनाओं और पहलों के बारे में अपडेट रहें।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों