बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर जारी हुईं नई गाइडलाइन,जानें क्या है अपडेट्स

BPSC Tre 3.0 2024 New Updates: बिहार लोक सेवा आयोग के जरिए शिक्षक भर्ती एग्जाम को लेकर नया अपडेट लागू किया है। इस अपडेट के बारे में कैंडिडेट को जानना बेहद जरूरी है।

 
bpsc teacher recruitment exam new update

बिहार के सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सपना देख रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है। इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने नई गाइडलाइन जारी की है। इस नोटिस के तहत जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन किया है, उन उम्मीदवारों को दोबारा से अपने फॉर्म को रिचेक करने की जरूरत होगी। आपको बता दें कि फोटो और हस्ताक्षर क्लियर न होने पर आपका आवेदन निरस्त किया जा सकता है। इसके साथ ही आपको कई अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

बिहार शिक्षक भर्ती एग्जाम 15 मार्च को आयोजित कराई जाएगी, जिन कैंडिडेट्स के आवेदन का फॉर्म में हस्ताक्षर और फोटो क्लियर नहीं है उन्हें अपने डॉक्यूमेंट्स साक्ष्य केंद्र के अधीक्षक के पास जाकर सबमिट करना होगा। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।

कैंडिडेट्स इन बातों का रखें ध्यान

bpsc teacher recruitment

  • कैंडिडेट्स को बीपीएससी की ऑफिशियल साइट पर मौजूद घोषणा पत्र को भरना पड़ेगा। निर्धारित जगह पर फोटो और राजपत्रित अधिकारी द्वारा वेरीफाई कलर्ड फोटो को पेस्ट करना होगा।
  • कैंडिडेट को इसके बाद तय जगह पर हिंदी और अंग्रेजी में सिग्नेचर किया गया।
  • उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर पर केंद्र अधीक्षक के सामने वेरिफाइड दो कलर्ड फोटो को एडमिट कार्ड पर पेस्ट करें। इसके बाद इस कार्ड को अपने पास रखें।
  • एग्जाम सेंटर पर इस वेरिफाइड कार्ड कॉपी के ले जाना न भूलें।बीपीएससी स्कूल टीचर भर्ती के तीसरे फेज की परीक्षा दो फेज में कराई जाएगी। (यूपीएसएसएससी भर्ती (UPSSSC Jobs) )
  • एडमिट चेक करने के बाद ही कैंडिडेट्स को एग्जाम देने की परमिशन दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Police Constable Recruitment 2024: पुलिस में कांस्टेबल के पद पर निकली भर्तियां, जानें कैसे करना है अप्लाई

बीपीएससी शिक्षक भर्ती का एग्जाम

bpsc teacher recruitment exam  new update in hindi

फर्स्ट पाली का एग्जाम सुबह 9:30 बजे से 12 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। सेकंड पारी का एग्जाम दोपहर 2: 30 से शाम 5 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। (SSC CPO भर्ती)

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP