herzindagi
image

कांस्टेबल, होम गार्ड और सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए किन विषयों पर होनी चाहिए पकड़ और योग्यता?

12वीं पास करने के बाद अधिकतर स्टूडेंट्स प्रतियोगी परीक्षा जैसे कांस्टेबल, होमगार्ड और ग्रेजुएशन करने के बाद पुलिस की तैयारी में लग जाते हैं। चलिए जानते हैं इन पदों पर आवेदन करने और परीक्षा में शामिल होने के लिए किस विषय पर पकड़ होनी जरूरी है।
Editorial
Updated:- 2025-03-14, 16:00 IST

Police Jobs Eligibility: विभिन्न विभागों में निकलने वाली नौकरी के लिए अलग-अलग योग्यता और परीक्षा के लिए मापडंद विषय तैयार किए जाते हैं। 12वीं पास करने के लिए अधिकतर स्टूडेंट्स कांस्टेबल, होम गार्ड और सब-इंस्पेक्टर जैसे पुलिस पदों पर नौकरी पाने के लिए तैयारी में लग जाते हैं। अगर आप समाज की सेवा के लिए इन पदों की तैयारी कर रहे हैं, तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि कांस्टेबल, होम गार्ड और सब-इंस्पेक्टर जैसे पुलिस विभाग के पदों के लिए चयन प्रक्रिया में विभिन्न शैक्षिक और शारीरिक मानदंड क्या होते हैं। साथ ही सिलेक्शन पाने के लिए उम्मीदवारों को किन विषयों की आवश्यकता होती है।

कांस्टेबल पदों के लिए जरूरी योग्यता

UP Police Constable preparation book

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (मैट्रिक) या 12वीं कक्षा की डिग्री होनी चाहिए। कुछ राज्यों में, कांस्टेबल के पद के लिए स्नातक की डिग्री भी मान्य हो सकती है। कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी करने के लिए उम्मीदवार का सामान्य ज्ञान विभिन्न क्षेत्रों में सामान्य ज्ञान जैसे राजनीति, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, खेल, आदि, गणित और तर्कशक्ति के बेसिक सवालों को हल करने में सक्षम होना जरूरी है। साथ ही हिंदी और अंग्रेजी भाषा  पर पकड़ होनी जरूरी है। लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार को शारीरिक परीक्षण, जिसमें दौड़, ऊंची कूद, और शारीरिक ताकत की परीक्षा में शामिल होना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें- Punjab Police Constable Recruitment 2025: पंजाब पुलिस ने 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए निकाली भर्ती.. जानिए फीस, चयन प्रक्रिया समेत अन्य जानकारी

होम गार्ड पदों के लिए जरूरी योग्यता और विषय

वे कैंडिडेट्स जो होम गार्ड पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनके पास कम से कम 10वीं कक्षा की डिग्री होनी चाहिए। वहीं कुछ राज्यों में 12वीं कक्षा पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान और विज्ञान, सामाजिक मुद्दे समाज, राजनीति, और सुरक्षा संबंधित मामलों की जानकारी से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। ऐसे में इन विषयों पर उम्मीदवार की पकड़ होनी जरूरी है। लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार को शारीरिक परीक्षण में दौड़, कूद और शारीरिक स्वास्थ्य टेस्ट देना पड़ता है।

सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए जरूरी योग्यता और विषय

Which subject is important for Sub-Inspector

सब-इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं कुछ पुलिस विभागों में, उम्मीदवार को विशेष विषयों में अनुभव या ज्ञान की आवश्यकता जैसे कानून या पुलिस सेवा से संबंधित हो सकती है।

इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स (यह विषय सब-इंस्पेक्टर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्हें देश और दुनिया के ताजे घटनाक्रम का ज्ञान होना चाहिए), गणित और तर्कशक्ति, हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखित और मौखिक परीक्षा होती है, इसलिए अच्छे भाषा कौशल की आवश्यकता होती है। साथ ही कानून और न्याय जैसे भारतीय दंड संहिता, क्रिमिनल लॉ, आदि में पकड़ होनी जरूरी है।

सब-इंस्पेक्टर के पदों पर चयनित युवाओं को लिखित परीक्षा के साथ शारीरिक परीक्षण भी पास करना होता है, जिसमें दौड़, ऊंची कूद और शारीरिक क्षमता का परीक्षण किया जाता है।

इसे भी पढ़ें-  भारत के इन 5 डिफेंस एग्जाम को पास करके पा सकते हैं इंडियन आर्मी में नौकरी, जानें कब आयोजित कराई जाती हैं ये परीक्षाएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।