यूजीसी नेट परीक्षा स्कोर के आधार पर होगी इस कंपनी में भर्ती, जानें आवेदन और सैलरी से जुड़े डिटेल्स

PGCIL Officer Trainee Recruitment 2024: सरकारी नौकरी करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। बता दें, दिसंबर यूजीसी नेट परीक्षा स्कोर के आधार पर आप पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में सरकारी नौकरी पा सकते हैं। चलिए जानते हैं क्या है प्रोसेस और आवेदन का तरीका।
pgcil trainee officer recruitment 2024 registration process

PGCIL Recruitment 2024: बेसिक पढ़ाई पूरी करने के बाद व्यक्ति आने वाले भविष्य को सिक्योर करने के लिए अपनी मनपसंद नौकरी की तैयारी में लग जाता है। आपको बता दें, कि अब गेट की तरह ही यूजीसी नेट परीक्षा स्कोर के आधार पर आप सरकारी नौकरी पा सकते हैं। पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ऑफिसर ट्रेनी के 73 पदों पर आवेदन जारी किए गए हैं, जिसकी भर्ती यूजीसी दिसंबर सेशन परीक्षा के स्कोर के आधार पर किया जाएगा।

अगर आप इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको इस भर्ती से जुड़ी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।

पीजीसीआईएल भर्ती के लिए जरूरी तिथियां

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा निकाले गए पदों पर उम्मीदवार को ऑफिशियल साइट powergrid.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन 04 दिसंबर से शुरू कर दिया गया है। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 24 दिसंबर, 2024 है। जैसा कि ऊपर बताया गया है कि इन पदों पर नियुक्ति यूजीसी नेट स्कोर के आधार पर किया जाएगा। अगर आपने अभी तक यूजीसी नेट के लिए आवेदन नहीं किया है, तो 10 दिसंबर तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

पावर ग्रिड के कितने पदों पर होगी भर्ती?

Power Grid Corporation of India

पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन में यूजीसी नेट स्कोर के आधार पर होने वाली भर्ती में एनवायरनमेंट मैनेजमेंट, सोशल मैनेजमेंट, एचआर वा पीआर विषय में ऑफिसर ट्रेनी पद शामिल हैं। ऑफिसर ट्रेनी (एनवायरनमेंट मैनेजमेंट) के 14 पद, ऑफिसर ट्रेनी (सोशल मैनेजमेंट) के 15 पद वहीं ऑफिसर ट्रेनी (एचआर) के 35 पद पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा इसमें ऑफिसर ट्रेनी (पीआर) के 7 पद, सीटीयूआईएल (CTUIL) के 1 पद और ऑफिसर ट्रेनी (एचआर ) 2 पद शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें-आजादी से पहले रखी गई थी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की नींव, यहां जानें कोर्स से लेकर आवेदन से जुड़ी डिटेल्स

पीजीसीआईएल पदों पर आवेदन करने की योग्यता

PGCIL Recruitment Qualification

  • पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा निकाले गए पदों पर आवेदन करने की अलग-अलग योग्यता है। इसमें ऑफिसर ट्रेनी के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से फर्स्ट कैटेगरी के साथ पर्यावरण विज्ञान/प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन/पर्यावरण इंजीनियरिंग में दो साल का मास्टर डिग्री
  • ऑफिसर ट्रेनी (सोशल मैनेजमेंट) के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य में दो साल की मास्टर डिग्री।
  • ऑफिसर ट्रेनी (एचआर) के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ मानव संसाधन/कार्मिक प्रबंधन/औद्योगिक संबंध/सामाजिक कार्य मानव संसाधन प्रबंधन एवं श्रम संबंध/श्रम एवं समाज कल्याण में दो साल का पूर्णकालिक स्नातकोत्तर उपाधि/डिप्लोमा/एमबीए

यूजीसी नेट स्कोर क्वालिफिकेशन

PGCIL Officer Trainee Eligibility

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा निकाले गए पदों के लिए यूजीसी नेट दिसंबर 2024 में कौन सा पेपर क्लियर करना जरूरी-

  • ऑफिसर ट्रेनी (एचआर) के लिए लेबर वेलफेयर/पर्सोनेल मैनेजमेंट / इंडस्ट्रियल रिलेशंस / लेबर एंड सोशल वेलफेयर / एचआर मैनेजमेंट पेपर (पेपर कोड 55)
  • ऑफिसर ट्रेनी (इनवायरमेंट मैनेजमेंट ) के लिए एनवायरमेंट साइंस (पेपर कोड 89)
  • ऑफिसर ट्रेनी(सोशल मैनेजमेंट)- सोशल वर्क (पेपर कोड 10)
  • ऑफिसर ट्रेनी (पीआर)- जनसंचार एवं पत्रकारिता का (पेपर कोड 63)

इसे भी पढ़ें-12वीं पास छात्रों के लिए खुशखबरी! UPSSSC के दो हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Official Website Screenshot

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP