UGC NET June 2024 Re-Exam Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट जून 2024 परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है। यूजीसी नेट री-एग्जाम में शामिल हुए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर-की में क्वेश्चन आइडी के साथ सही जवाब के विकल्प सामने लिखे हुए हैं। इसे देखकर अभ्यर्थी अपने स्कोर का अंदाजा लगा सकते हैं।
एनटीए की ओर से यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 के बीच देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया गया था। यूजीसी-नेट के आंसर-की के बाद, आब कैंडिडेट को अपने रिजल्ट और ऑफिशियल स्कोरकार्ड का बेसब्री से इंतजार है। तो चलिए जानते हैं कि यूजीसी नेट 2024 जून सेशन की परीक्षा का स्कोरकार्ड और फाइनल रिजल्ट कब तक घोषित किए जा सकते हैं। साथ ही, इसे आप कहां देख पाएंगे, हम आपको इसकी जानकारी भी देने वाले हैं।
यूजीसी नेट का रिजल्ट और स्कोर कार्ड कैसे चेक करें? (UGC NET 2024 Result How to Check)
- यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट और स्कोर कार्ड देखने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना है।
- यहां पर आपको रिजल्ट/ स्कोरकार्ड लिखा एक लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करना है।
- इसके बाद, एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके इसे सबमिट कर दें।
- डिटेल्स दर्ज करते ही स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर शो होने लगेगा।
- यहां से आप इसका पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस माह में रिजल्ट और स्कोरकार्ड जारी किया जा सकता है। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया था। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक हुई थी। जबकि, दूसरी शिफ्ट का एग्जाम दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चला था। परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के लिए दो नंबर निर्धारित होते हैं और इसमें कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होता है। अच्छे स्कोर लाने वाले अभ्यर्थियों को जूनियर रिसर्च फेलोशिप की कैटगरी मिलती है। वहीं, जिनकी आयु हो चुकी है, वे सिर्फ असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए एलिजिबल होते हैं।
इसे भी पढ़ें-PhD नहीं.. अब ऐसे भी बन सकते हैं सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर, जानें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों