UPSSSC Junior Assistant Exam 2024:उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, UPSSSC ने जूनियर असिस्टेंट के अलग-अलग 2702 पदों के लिए आवेदन पत्र जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर इससे जुड़ी जानकारी देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन विंडो 23 दिसंबर,2024 को खुलेगी। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 जनवरी, 2025 है। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको आवेदन से लेकर सिलेक्शन और सैलरी के बारे में बताने जा रहे हैं।
UPSSSC जूनियर असिस्टेंट के कितने पदों पर निकली भर्ती?
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट के कुल 2702 रिक्त पदों पर आवेदन निकाले हैं। इसमें अनारक्षित श्रेणियों के लिए 1,099, अनुसूचित जाति के लिए 583, अनुसूचित जनजाति के लिए 64, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 718 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 238 पद शामिल हैं।
यूपीएसएसएससी जूनियर सहायक भर्ती 2024 योग्यता
पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 12वीं पास होने के साथ UPSSSC PET 2023 स्कोरकार्ड होना चाहिए। वहीं हिंदी भाषा में 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 30 मिनट टाइपिंग करने की स्पीड होनी चाहिए। साथ ही कैंडिडेट के पास DOEACC सोसायटी द्वारा दिया गया कंप्यूटर संचालन में CCC प्रमाण पत्र होना चाहिए।
आवेदन शुल्क और सैलरी (UPSSSC Junior Assistant Salary)
फॉर्म करने के बाद आवेदन शुल्द देना होगा। ऑनलाइन भुगतान करने की लास्ट डेट 22 जनवरी, 2025 है। सामान्य, एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 25 रुपये का ऑनलाइन आवेदन शुल्क देना होगा।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 1 जुलाई 2024 को 18 वर्ष से कम तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के लोगों के लिए आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
UPSSSC जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024 के लिए कैसे करें आवेदन?
यूपीएसएसएससी जूनियर सहायक भर्ती 2024 पदों के लिए अगर आप अप्लाई कर रहे हैं, तो नीचे बताए गए तरीके से इसे आसानी से भर सकते हैं।
- जूनियर अस्टिटेंट आवेदन करने के लिए ऑफिशियल साइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर कैंडिडेट को आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- लॉग इन करने के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी डिटेल फिल कर सबमिट पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और पूछे गए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- कंफर्म पेज डाउनलोड करें और प्रिंट आउट कर अपने पास रखें।
यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024 परीक्षा पैटर्न (Upsssc junior assistant recruitment 2024 syllabus)
यूपीएसएसएससी जूनियर सहायक भर्ती 2024 रिटेन एग्जाम एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इसमें कुल 100 MCQ-प्रकार के प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए, एक-एक अंक दिया जाएगा। वहीं एक गलत प्रश्न होने पर 0.25 अंक काटे जाएंगे। परीक्षा तारीख को लेकर अभी तक किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों