NEET MDS 2025 Exam Date: 50 प्रतिशत कोटा के साथ इन कैटेगरी के कैंडिडेट को मिलेगा नीट एमडीएस 2025 सीट पर दाखिला, यहां जानें योग्यता

NBEMS Exam Dates: एनबीईएमएस ने 2025 के लिए निर्धारित विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑफिशियल साइट natboard.edu.in पर एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। उम्मीदवार साइट पर जाकर डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं।
neet mds masters of dental surgery 2025 exam date

NEET MDS 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज नई दिल्ली (NBEMS) ने होने वाली परीक्षाओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मास्टर इन डेंटल सर्जरी कोर्स 2025 के लिए NEET MDS 2025 31 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।

वहीं NEET SS 2025 29 मार्च और 30 मार्च, 2025 को आयोजित किया जाएगा। NBEMS ने FDST 2024, फेलोशिप प्रवेश परीक्षा 2024 और अन्य परीक्षाओं की तिथियाँ भी घोषित कर दी हैं। उम्मीदवार नीचे आगामी NBEMS परीक्षाओं का पूरा कार्यक्रम देख सकते हैं।

NBEMS जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर NEET MDS 2025 और अन्य परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी करेगा।

नीट एमडीएस एडमिशन प्रोसेस (NEET MDS 2025)

NEET MDS 2025 Exam Date Sheet

एनईईटी-एमडीएस एक पात्रता-सह-रैंकिंग परीक्षा है जिसे विभिन्न एमडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सिंगल इंट्रेंस एडमिशन के रूप में निर्धारित किया गया है। इसमें विभिन्न MDS पाठ्यक्रमों के दाखिले के लिए आयोजित किया जाता है। भारत के सभी राज्यों या संघ शासित प्रदेशों के लिए अखिल भारतीय 50 प्रतिशत कोटा सीटें, सभी राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों के लिए राज्य कोटा सीटें, सभी निजी डेंटल कॉलेजों, संस्थानों और विश्वविद्यालयों में MDS पाठ्यक्रम में योग्य कैंडिडेट्स का दाखिला होता है।

NEET MDS 2025 पात्रता मानदंड (NEET MDS Eligibility)

मास्टर इन डेंटल सर्जरी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी के पास भारत में किसी विश्वविद्यालय या संस्थान द्वारा प्रदान की गई बैचलर इन डेंटल सर्जरी की मान्यता प्राप्त डिग्री होनी चाहिए तथा वह राज्य डेंटल काउंसिल में पंजीकृत होना चाहिए, तथा उसने अनंतिम या स्थायी पंजीकरण प्राप्त किया हो तथा किसी अनुमोदित/मान्यता प्राप्त डेंटल कॉलेज में एक वर्ष की अनिवार्य रोटरी इंटर्नशिप की हो।

इसे भी पढ़ें-REET परीक्षा में मिले अंक के आधार पर होती है प्राथमिक शिक्षक पदों भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन और क्या है नियम

एनबीईएमएस परीक्षाओं का डेट शीट (NEET MDS Exam Dates)

NEET MDS Exam Dates

एनबीईएमएस ने परीक्षा कैलेंडर की घोषणा कर दी है, जिसमें नीट पीजी को छोड़कर अगले वर्ष के लिए निर्धारित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों का उल्लेख किया गया है। बोर्ड ने कहा कि नीट पीजी 2025 की तारीख की घोषणा उचित समय पर की जाएगी। हालांकि अभी अस्थायी कैलेंडर रिलीज कर दिया गया है बाद में इनमें परिवर्तन किया जा सकता है। विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा दिसंबर 2024 और एनबीईएमएस डिप्लोमा फाइनल थ्योरी परीक्षा दिसंबर 2024 की तारीखें पहले ही घोषित की जा चुकी हैं।

परीक्षा का नाम (Exam Name) परीक्षा की तिथि (Exam Date)
बीडीएस स्नातकों के लिए विदेशी डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट (एफडीएसटी) 2024 12 जनवरी 2025
एफएनबी पाठ्यक्रमों के लिए फॉर्मेटिव असेसमेंट टेस्ट (एफएटी) 2023

प्रवेश सत्र 12 जनवरी 2025

डीएनबी (ब्रॉड स्पेशियलिटी) अंतिम व्यावहारिक परीक्षाएं

अक्टूबर 2024 जनवरी/फरवरी 2025

डॉ.एनबी (सुपरस्पेशलिटी) अंतिम सिद्धांत परीक्षाएं

जनवरी 2025 17, 18 और 19 जनवरी 2025

एनईईटी-एमडीएस 2025

31 जनवरी 2025

एनबीईएमएस डिप्लोमा फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा – दिसंबर 2024

फरवरी/मार्च 2025

एमडीएस और पीजी डिप्लोमा स्नातकों के लिए एफडीएसटी 2024

9 फरवरी 2025

फेलोशिप प्रवेश परीक्षा 2024

16 फरवरी 2025

डीएनबी-पोस्ट डिप्लोमा सेंट्रलाइज्ड एंट्रेंस टेस्ट (पीडीसीईटी) 2025

23 फरवरी 2025

एफएनबी एक्जिट परीक्षा 2024

मार्च/अप्रैल 2025

डॉ.एनबी (सुपरस्पेशलिटी) अंतिम व्यावहारिक परीक्षाएं – जनवरी 2025

मार्च/अप्रैल/मई 2025

एनईईटी-एसएस 2024

29 और 30 मार्च 2025

इसे भी पढ़ें-UGC NET 2024 December: आवेदन करने की लास्ट डेट 10 दिसंबर, जानें इस बार कब और कैसे होगी परीक्षा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP