UGC NET 2024 December: आवेदन करने की लास्ट डेट 10 दिसंबर, जानें इस बार कब और कैसे होगी परीक्षा

UGC NET 2024 December Form Apply Online: यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गया है। इसके लिए आप यूजीसी नेट ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एप्लिकेशन फीस, आवेदन प्रक्रिया, एग्जाम डेट आदि से संबंधित जानकारी के लिए पढ़ें यह लेख।
UGC NET 2024 December Form Apply Online

UGC NET Application Form 2024 December: यूजीसी नेट राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह प्रक्रिया 10 दिसंबर तक चलेगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेट एग्जाम नोटिफिकेशन में सारे डिटेल्स लिखे हुए हैं। एप्लिकेशन फॉर्म भरने से पहले आपको यूजीसी नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करना है। इसके बाद, ही आप संबंधित जरूरी डिटेल भर कर आवेदन प्रोसेस पूरी कर सकते हैं। अप्लाई करने से पहले चलिए हम आपको यहां योग्यता, एप्लीकेशन फीस, फॉर्म भरने की आखिरी डेट और परीक्षा की तारीख समेत अन्य जानकारियों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

नेट परीक्षा कब होगी (UGC NET 2024 December Exam Date)

how to apply UGC NET

एनटीए की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के एग्जाम 01 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 के बीच अलग-अलग तिथियों और पालियों में संचालित किया जाएगा। इसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा। अगर आप इस साल यूजीसी नेट के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो इसकी फीस अवश्य जान लें।

यूजीसी नेट एग्जाम फीस (UGC NET 2024 December Application Fees)

  • अलग-अलग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नेट परीक्षा फॉर्म की फीस इस प्रकार हैंः
  • जेनरल/ अनारक्षित श्रेणी के लिए- 1150 रुपये
  • जेनरल EWS/ ओबीसी एनसीएल के लिए- 600 रुपये
  • एससी, एसटी, दिव्यांग, थर्ड जेंडर के लिए- 325 रुपये

कौन कर सकता है यूजीसी नेट के लिए अप्लाई?(UGC NET 2024 December Eligibility Criteria)

यूजीसी नेट की परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। जनरल कैटेगरी के आवेदक का 55 फीसदी और आरक्षित वर्ग को 50 फीसदी नंबरों के साथ पास होना अनिवार्य है। एग्जाम में शामिल होने के लिए अधिकतम उम्र सीमा नहीं निर्धारित की गई है।

आवेदन प्रक्रिया (UGC NET 2024 December How to Apply)

UGC NET 2024 Application details

  • यूजीसी नेट एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर आपको UGC NET 2024 December Registration का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब फोन नंबर और नाम समेत अन्य डिटेल्स दर्ज कर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करें।
  • विवरण दर्ज करके डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और इस तरह आपको पूरा फॉर्म भर लेना है।
  • इसके बाद, फीस जमा करें और सबमिट करें।
  • अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का पीडीएफ अवश्य डाउनलोड कर लें।

इसे भी पढ़ें-


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP