REET परीक्षा में मिले अंक के आधार पर होती है प्राथमिक शिक्षक पदों भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन और क्या है नियम

Reet 2025 Registration Date: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन राजस्थान, 25 नवंबर 2024 को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से राजस्थान पात्रता परीक्षा 2024 अधिसूचना जारी करने के लिए तैयार है। वहीं ऑनलाइन आवेदन विंडो 01 दिसंबर 2024 को खुलेगी।
rajasthan reet 2025 notification

Reet 2025 Exam Date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) जल्द ही राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा, रीट 2025 के लिए ऑफिशियल अधिसूचना जारी करेगा और आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। बता दें, राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को 'एक्स' पर घोषणा करके बताया कि रीट 2025 आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी। साथ ही परीक्षा के लिए विस्तृत अधिसूचना 25 नवंबर तक जारी की जाएगी। इस लेख में जानते हैं कि रीट-2025 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं। साथ ही इसके लिए कैंडिडेट की योग्यता क्या होनी चाहिए।

रीट-2025 के लिए कब जारी किया जाएगा आवेदन पत्र

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा 01 दिसंबर,2024 को ऑनलाइन मोड में रीट आवेदन पत्र 2025 जारी किया जाएगा। रीट आवेदन की लास्ट डेट को लेकर अभी तक किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार रीट पात्रता मानदंड 2025 को देखने के बाद यह सुनिश्चित करने के बाद परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

रीट 2025 के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपये और 750 रुपये निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष की आयु होनी चाहिए। साथ ही आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में छूट दी जाएगी।

रीट-2025 परीक्षा कब होगी? (REET 2025 Exam Date)

रीट-2025 की परीक्षा को लेकर राजस्थान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घोषणा कर बताया कि एग्जाम अगले साल फरवरी में आयोजित की जाएगी। बता दें, यह परीक्षा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा फरवरी 2025 में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के संबंध में विस्तृत अधिसूचना 25 नवंबर 2024 तक जारी कर दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें-UGC NET December 2024: जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, यहां जानें रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सभी अहम जानकारी

रीट-2025 आवेदन करने के लिए क्या क्वालिफिकेशन (Qualification Reet 2025)

Qualification Reet 2025REET शिक्षण पात्रता परीक्षा है जिसमें 2 परीक्षाएं शामिल हैं अर्थात पेपर-1 जो प्राथमिक स्तर यानी कक्षा I से V तक के चयन के लिए आयोजित किया जाता है और पेपर 2 जो माध्यमिक स्तर यानी कक्षा VI से VIII के लिए आयोजित किया जाता है। यहाँ हम अलग-अलग स्तरों के लिए REET पात्रता मानदंडों पर अलग-अलग चर्चा कर रहे हैं।

कक्षा IV के लिए शिक्षक बनने हेतु न्यूनतम योग्यताएं- (प्राथमिक चरण)

  • कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी उत्तीर्ण तथा प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उपस्थित होना अथवा उत्तीर्ण होना।
  • माध्यमिक (या इसके समकक्ष) परीक्षा कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण तथा प्रारंभिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण होना।
  • कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) उत्तीर्ण तथा 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (बी.एल.एड) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण होना।
  • कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) उत्तीर्ण तथा शिक्षा (विशेष शिक्षा) में 2 वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण होना।
  • स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में उपस्थित होना।

कक्षा VI-VIII (प्राथमिक स्तर) के लिए शिक्षक बनने हेतु न्यूनतम योग्यताएं

  • स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में उपस्थित होना।
  • कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर तथा शिक्षा में स्नातक (बी.एड.) उत्तीर्ण होना।
  • कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक और एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया) का पालन करते हुए एक वर्षीय बैचलर इन एजुकेशन (बी.एड) में उत्तीर्ण होना।
  • कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) उत्तीर्ण तथा 4 वर्षीय बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन (बी.एल.एड) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण होना।
  • कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) उत्तीर्ण और बीए/बीएससी.एड या बीएएड/बीएससी.एड में चौथे वर्ष में उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में उपस्थित होना।

रीट-2025 के लिए कैसे करें आवेदन (How To apply Reet 2025)

How To apply Reet 2025

25, नवंबर को अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवार रीट-2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन करके ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर REET 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर REET 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नए पंजीकरण टैब पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण भरें
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस होने के बाद पंजीकरण आईडी और पासवर्ड के साथ अपने खाते में लॉग इन करें।
  • अब REET 2025 आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी को भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।

इसे भी पढ़ें-JEE Advanced परीक्षा में किए गए बदलाव, दो बार नहीं अब इतनी बार स्टूडेंट्स दे सकते हैं एग्जाम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP