Reet 2025 Exam Date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) जल्द ही राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा, रीट 2025 के लिए ऑफिशियल अधिसूचना जारी करेगा और आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। बता दें, राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को 'एक्स' पर घोषणा करके बताया कि रीट 2025 आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी। साथ ही परीक्षा के लिए विस्तृत अधिसूचना 25 नवंबर तक जारी की जाएगी। इस लेख में जानते हैं कि रीट-2025 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं। साथ ही इसके लिए कैंडिडेट की योग्यता क्या होनी चाहिए।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा 01 दिसंबर,2024 को ऑनलाइन मोड में रीट आवेदन पत्र 2025 जारी किया जाएगा। रीट आवेदन की लास्ट डेट को लेकर अभी तक किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार रीट पात्रता मानदंड 2025 को देखने के बाद यह सुनिश्चित करने के बाद परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
रीट 2025 के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपये और 750 रुपये निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष की आयु होनी चाहिए। साथ ही आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में छूट दी जाएगी।
REET की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी
— Madan Dilawar (@madandilawar) November 9, 2024
राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp जी के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से प्रारंभ होगी। यह परीक्षा फरवरी 2025 में राजस्थान…
रीट-2025 की परीक्षा को लेकर राजस्थान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घोषणा कर बताया कि एग्जाम अगले साल फरवरी में आयोजित की जाएगी। बता दें, यह परीक्षा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा फरवरी 2025 में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के संबंध में विस्तृत अधिसूचना 25 नवंबर 2024 तक जारी कर दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें- UGC NET December 2024: जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, यहां जानें रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सभी अहम जानकारी
REET शिक्षण पात्रता परीक्षा है जिसमें 2 परीक्षाएं शामिल हैं अर्थात पेपर-1 जो प्राथमिक स्तर यानी कक्षा I से V तक के चयन के लिए आयोजित किया जाता है और पेपर 2 जो माध्यमिक स्तर यानी कक्षा VI से VIII के लिए आयोजित किया जाता है। यहाँ हम अलग-अलग स्तरों के लिए REET पात्रता मानदंडों पर अलग-अलग चर्चा कर रहे हैं।
25, नवंबर को अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवार रीट-2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन करके ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर REET 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- JEE Advanced परीक्षा में किए गए बदलाव, दो बार नहीं अब इतनी बार स्टूडेंट्स दे सकते हैं एग्जाम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।