UGC NET December 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर दिसंबर सत्र के लिए UGC NET आवेदन पत्र 2024 जारी करेगी। उम्मीदवार UGC NET 2024 दिसंबर सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर जूनियर रिसर्च फेलोशिप की योग्यता प्राप्त करने के लिए परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। UGC NET परीक्षा के लिए हॉल टिकट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को पूरा आवेदन भरना होगा।
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 अधिसूचना कैसे करें चेक?
- यूजीसी नेट दिसंबर 2024 अधिसूचना के लिए आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर, 'पब्लिक नोटिस' सेक्शन के अंतर्गत उपलब्ध यूजीसी नेट दिसंबर 2024 अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप यहां से अधिसूचना को डाउनलोड कर प्रिंट आउट लें।
यूजीसी नेट आवेदन पत्र 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज
यूजीसी नेट पंजीकरण के समय किसी भी असुविधा से बचने के लिए , उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निम्नलिखित दस्तावेज या जानकारी पहले से तैयार रखें।
- बोर्ड या विश्वविद्यालय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड या पासपोर्ट नंबर/आधार कार्ड नंबर/वोटर आईडी कार्ड नंबर/अन्य सरकारी आईडी
- योग्यता डिग्री प्रमाण पत्र
- श्रेणी प्रमाणपत्र
- ईडब्ल्यूएस
- विकलांगता प्रमाण पत्र
- फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की गई छवियां JPG प्रारूप में
- ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
- पिन कोड सहित निवास प्रमाण पत्र
- वरीयता क्रम में चार परीक्षा शहर
- नेट विषय का कोड जिसके लिए अभ्यर्थी परीक्षा देने की योजना बना रहा है
- स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम का कोड
इसे भी पढ़ें-UGC NET 2024 Result: यूजीसी नेट का कब जारी होगा रिजल्ट? जानें कैसे और कहां से डाउनलोड कर सकते हैं स्कोर कार्ड
यूजीसी नेट पंजीकरण फॉर्म कैसे भरें?
- UGC NET 2024 पंजीकरण के लिए, उम्मीदवारों को सबसे पहले UGC NET परीक्षा की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा । इसके बाद, उम्मीदवारों को पृष्ठ के नीचे दिए गए 'फिल एप्लीकेशन फॉर्म UGC NET 2024' बटन पर क्लिक करना होगा।
- बटन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। इसके बाद कैंडिडेट को न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक कर सूचना विवरणिका डाउनलोड करना होगा।
- अब उम्मीदवारों को पृष्ठ के नीचे दिए गए चेकबॉक्स पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर UGC NET पंजीकरण पृष्ठ खुल जाएगा। पंजीकरण फॉर्म में भरे जाने वाले विवरण हैं।
- मांगी गई सभी जानकारियों को भरने के बाद फॉर्म सबमिट बटन पर क्लिक कर सकते हैं। उसके बाद भरी गई डिटेल्स को दोबारा से चेक करना होगा। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ने के लिए अंतिम सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- सभी विवरण जमा करने के बाद, स्क्रीन पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर सामने आएगा। उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए सिस्टम-जनरेटेड आवेदन संख्या को नोट करना होगा।
- इसके बाद, उम्मीदवारों को 'फुल आवेदन पत्र' बटन पर क्लिक करना होगा और ऑनलाइन आवेदन पत्र में शेष विवरण भरना शुरू करना होगा। यूजीसी नेट आवेदन पत्र 2024 में भरे जाने वाले विवरण में शामिल हैं।
- सभी विवरण भरने के बाद, उम्मीदवारों को सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा और फॉर्म में दर्ज किए गए विवरणों की समीक्षा करनी होगी। इसके बाद, उम्मीदवारों को फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब स्कैन की गई फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। उम्मीदवार यूजीसी नेट 2024 आवेदन शुल्क का भुगतान के लिए यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं। उम्मीदवारों को पुष्टिकरण पृष्ठ के कम से कम चार प्रिंट आउट लेने होंगे।
यूजीसी नेट दिसंबर आवेदन पत्र से जुड़े जरूरी निर्देश
- यूजीसी नेट 2024 दिसंबर परीक्षा के लिए उपस्थित होने के इच्छुक उम्मीदवारों को एनटीए नेट फॉर्म 2024 भरने से पहले यूजीसी नेट परीक्षा के महत्वपूर्ण बिंदुओं को अवश्य जानना है।
- अभ्यर्थी केवल परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में ही आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। किसी अन्य मोड में जमा किए गए UGC NET आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
- अभ्यर्थी केवल एक ही आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
- अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर सही ढंग से दर्ज करना होगा क्योंकि परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण संचार एनटीए द्वारा ईमेल या एसएमएस के माध्यम से किया जाएगा।
- अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में स्कैन की गई फोटो और हस्ताक्षर के अलावा कोई अन्य दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है।
इसे भी पढ़ें-Exam Calendar 2025: आरपीएससी से लेकर एनटीए तक, यहां देखें साल 2025 में होने वाली इन बड़ी परीक्षाओं का एग्जाम कैलेंडर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों