Exam Calendar 2025: आरपीएससी से लेकर एनटीए तक, यहां देखें साल 2025 में होने वाली इन बड़ी परीक्षाओं का एग्जाम कैलेंडर

CUET, NEET, JEE Main और UGC NET के लिए NTA परीक्षा कैलेंडर 2025 पीडीएफ अक्टूबर 2024 के इस सप्ताह में जारी किया जाएगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट https://www.nta.ac.in/ से NTA कैलेंडर 2024-25 डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ यहां हम आपको साल 2025 में होनी वाली परीक्षाओं के एग्जाम कैलेंडर के बारे में बताने जा रहे हैं।
exam calendar 2025

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अक्टूबर 2024 के चौथे सप्ताह में JEE Main, NEET, CUET और UGC NET के लिए NTA परीक्षा कैलेंडर 2025 जारी करने जा रही है। NTA संगठन भारत में सबसे महत्वपूर्ण स्नातक और स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षाओं का संचालन करता है। उनमें से कुछ हैं - JEE Main 2025, NEET 2025, CUET 2025 और UGC NET जो सहायक प्रोफेसरों के लिए एक योग्यता परीक्षा है। इस लेख में आज हम आपको साल 2025 में होने वाली परीक्षाओं के एग्जाम कैलेंडर के बारे में बताने जा रहे हैं।

एनटीए परीक्षा कैलेंडर 2025 (NTA Exam Calendar)

NTA Exam Calendar 2025 sheet

NTA जल्द ही JEE MAIN, NEET, CUET UG, CUET PG और UGC NET 2025 के लिए परीक्षा तिथियां जारी करेगा। NTA परीक्षा तिथियों का चयन करते समय भी सतर्क रहता है क्योंकि यह सालाना कई परीक्षाएं आयोजित करता है।अगर आप इस एनटीए द्वारा आयोजित परिक्षाओं में शामिल होने वाली हैं, तो यहां देखें एग्जाम कैलेंडर-

परीक्षा नाम (Exam Name) तरीका (Exam Mode) आवेदन प्रारंभ (Registration Date)

अपेक्षित परीक्षा तिथियां (Exam Date)

जेईई मेन 2025 परीक्षा तिथि सत्र 1 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) दिसंबर 2024 का पहला सप्ताह

जनवरी 2025 के चौथे सप्ताह से फरवरी 2025 के पहले सप्ताह के बीच

जेईई मेन 2025 परीक्षा तिथि सत्र 2 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) फरवरी, 2025 का पहला सप्ताह

अप्रैल 2025

नीट यूजी 2025 पेन और पेपर (ओएमआर) मार्च 2025 का दूसरा सप्ताह

मई 2025 का पहला सप्ताह

सीयूईटी यूजी 2025 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) फरवरी के अंतिम सप्ताह से अप्रैल 2025 के प्रथम सप्ताह तक

मई 2025

सीयूईटी पीजी 2025 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) दिसंबर 2025 के अंतिम सप्ताह से जनवरी 2025 के चौथे सप्ताह तक

मार्च 2025 का दूसरा सप्ताह

एनटीए यूजीसी नेट 2025 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) अप्रैल 2025 का तीसरा सप्ताह अगस्त से सितंबर 2025 के बीच

आरपीएससी एग्जाम कैलेंडर (RPSC Exam Calendar 2024 Date)

RPSC Exam Calendar 2024 Date

आयोग द्वारा आरपीएससी न्यू एग्जाम कैलेंडर में पिछली बार निर्धारित की गई कुछ विभागों की परीक्षा तारीखों में संशोधन किया गया है। जिसमें खान एवं भूविज्ञान विभाग की जियोलॉजिस्ट परीक्षा और असिस्टेंट मिनरल इंजीनियर परीक्षा की तिथि पहले 31 अगस्त 2025 थी जिसे बदलकर अब 7 मई 2025 कर दिया गया है। वहीं कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की प्रशिक्षक / सर्वेक्षक / सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रेड II परीक्षा तिथि जो पहले 9 नवंबर 2025 थी जिसे अब बदलकर 23 जून 2025 कर दिया गया है।

विभाग का नाम पद का नाम परीक्षा तिथि
खान एवं भूविज्ञान विभाग Assistant Mineral Engineer Exam 2024

07-05-2025

खान एवं भूविज्ञान विभाग Geologist Exam 2024

07-05-2025

मत्स्य विभाग Assistant Fisheries Development Officer Exam 2024

23-06-2025

कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग Group Instructor / Surveyor / Assistant Apprenticeship Adviser Grade II Exam 2024

23-06-2025

भू-जल विभाग Technical Assistant, Geophysics Exam 2024 24-06-2025
चिकित्सा शिक्षा (ग्रुप-1) विभाग Biochemist Exam 2024 24/06/2025 24-06-2025
कृषि विभाग Assistant Agriculture Officer Exam 2024

12-10-2025 से 19-10-2025

कृषि विभाग Statistical Officer Exam 2024

12-10-2025 से 19-10-2025

कृषि विभाग Agricultural Research Officer Exam 2024 (6 Subjects)

12-10-2025 से 19-10-2025

कृषि विभाग Assistant Agricultural Research Officer Exam 2024 (5 Subjects)

12-10-2025 से 19-10-2025

भू जल विभाग Junior Chemist Exam Date 2025

25-06-2025

सार्वजनिक निर्माण विभाग RPSC ATO Screening Exam Date 2025

26-06-2025

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग Assistant Director Exam Date 2025 27-06-2025
कारागार विभाग Deputy Jailor Exam Date 2025

13-07-2025

कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, प्राविधिक शिक्षा ITI Vice Principal Exam Date 2025

30-07-2025

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग Analyst-cum-Programmer/Deputy Director Exam Date 2025

17-08-2025

कार्मिक क – 4 /2 विभाग RAS Exam Date 2025 02-02-2025
महिला एवं बाल विकास विभाग Protection Officer Exam Date 2024

07-09-2025

कार्मिक (क-4/2) विभाग Assistant Engineer Prelims Exam 2025 (Civil, Electrical, Mechanical and Agricultural Engineering)

28-09-2025

आर्थिक एवं संख्यिकी विभाग Assistant Statistical Officer Exam 2025 12-10-2025

इसे भी पढ़ें-UGC NET December 2024 Update: आवेदन प्रक्रिया, लास्ट डेट और परीक्षा तिथि से संबंधित जानें लेटेस्ट अपडेट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP