NTA 2025 Exam Calendar: NEET और JEE Mains परीक्षा को लेकर आया नया अपडेट, एग्जाम पैटर्न के साथ यहां जानें सब कुछ

NTA 2025 Exam Calendar: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही JEE Main 2025, NEET UG 2024, CUET UG/ PG 2025 परीक्षाओं की परीक्षा तिथियों की घोषणा करेगी। JEE Main परीक्षाएं जनवरी और अप्रैल में आयोजित कराई जाएगी।
nta exam calendar 2025

JEE Mains 2025 Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही 2025 सत्र के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी करने वाली है। परीक्षा कैलेंडर में JEE Main, NEET UG और CUET UG जैसी परीक्षाएं शामिल होंगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन दो सत्रों, जनवरी और अप्रैल में आयोजित की जाएगी, जबकि NEET मई में होगी और कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा संभावित दो चरणों मई और जून में आयोजित की जाएगी। हालांकि अभी ऑफिशियल साइट nta.ac.in पर जारी नहीं किया गया है।

जेईई मेन्स 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कब होंगे शुरू

NTA Exam Calendar 2025

एनटीए ने घोषणा की कि ऑनलाइन जेईई मेन 2025 आवेदन पत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। शिक्षा मंत्रालय ने इस साल से जेईई मेन 2025 परीक्षा के सेक्शन बी में 10 में से केवल पांच प्रश्न चुनने का विकल्प हटा दिया है। यह बदलाव पेपर 1 और पेपर 2 दोनों पर लागू होता है। बता दें, ऑप्शनल अनुभाग को महामारी के दौरान लागू किया गया था।
साल 2024 में CUET UG की परीक्षा 15 से 29 मई के बीच हुआ था। वहीं NEET UG का एग्जाम 5 मई और JEE मेन परीक्षा जनवरी और अप्रैल में आयोजित की गई थी।

एनटीए जेईई मेन 2025: परीक्षा तिथियां जल्द ही घोषित होंगी

जेईई मेन्स 2025 परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। सत्र 1 जनवरी में और सत्र 2 अप्रैल 2025 में आयोजित होने की संभावना है। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने की तैयारी कर रहे उम्मीदवार परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in या nta.ac.in पर जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-इस बड़ी इंश्योरेंस कंपनी में निकली वेकेंसी, 96 हजार रुपये तक मिलेगी सैलरी...जानें एप्लीकेशन का प्रोसेस

नीट यूजी, सीयूईटी यूजी 2025 की कब होगी परीक्षा?

नीट यूजी मेडिकल प्रवेश परीक्षाएं मई 2025 के पहले या दूसरे सप्ताह तक आयोजित होने की उम्मीद है। छात्र परीक्षा कार्यक्रम और अन्य विवरण nta.ac.in पर डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं CUET UG 2025 संभवतः मई 2025 में आयोजित किया जाएगा। बता दें स्नातक और स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की तिथियों की घोषणा NTA की आधिकारिक साइट पर अधिकारियों द्वारा की जाएगी। छात्रों को अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट nta.ac.in पर विजिट करते रहना चाहिए।

एनटीए जेईई मेन्स 2025 रजिस्ट्रेशन डेट्स: परीक्षा कैलेंडर कैसे डाउनलोड करें?

जेईई मेन्स 2025 परीक्षाएं जनवरी और अप्रैल 2025 में आयोजित होने की उम्मीद है। संभावित परीक्षा कार्यक्रम और आवेदन तिथियों की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर उपलब्ध होगी। परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए यहां दिए गए चरणों की जांच करें-

  • एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद NTA 2025 परीक्षा कैलेंडर लिंक पर क्लिक करें।
  • अब परीक्षा कैलेंडर पीडीएफ प्रदर्शित किया जाएगा।
  • इसके बाद आगे के संदर्भ के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें।

NTA द्वारा कौन-कौन सी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी?

jee main exam date

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी स्नातक और स्नातकोत्तर मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों और डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा आयोजित करती है। NTA द्वारा आयोजित परीक्षाओं की सूची नीचे दी गई है।

  • संयुक्त प्रवेश परीक्षा [जेईई (मुख्य)] – सत्र 1
  • संयुक्त प्रवेश परीक्षा [जेईई (मुख्य)] – सत्र 2
  • राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा [NEET (UG)]
  • सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा -यूजी (सीयूईटीयूजी)
  • सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा -पीजी (सीयूईटीपीजी)

इसे भी पढ़ें-Agriculture Recruitment 2024: RPSC ने इस विभाग में निकाली भर्ती, जानें जरूरी योग्यताएं और वेकेंसी से जुड़ी डिटेल्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP