इस बड़ी इंश्योरेंस कंपनी में निकली वेकेंसी, 96 हजार रुपये तक मिलेगी सैलरी...जानें एप्लीकेशन का प्रोसेस

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (UIIC) ने AO पद पर 200 वेकेंसी निकाली हैं। आइए, यहां जानते हैं कि UIIC की इस वेकेंसी के लिए कैसे और कहां अप्लाई किया जा सकता है। 
image

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में नौकरी का मौका तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। UIIC ने एडमिनस्ट्रेटिव ऑफिसर (स्केल 1) के जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट पोस्ट पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस की नई भर्ती के लिए 5 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।

UIIC ने कितने पदों पर वेकेंसी जारी की है?

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट पदों पर कुल 200 भर्ती अनाउंस की हैं। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 15 अक्टूबर से 5 नवंबर 2024 तक, अप्लाई कर सकते हैं।

UIIC की वेकेंसी के लिए जरूरी योग्यताएं

uiic administrative officer exam

  • यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की नई वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम 21 साल होनी चाहिए। वहीं इस वेकेंसी के लिए ऊपरी आयु 30 साल तय की गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के लिए ऊपरी आयु में छूट का प्रावधान रखा गया है।

इसे भी पढ़ें: यूजीसी नेट का कब जारी होगा रिजल्ट? जानें कैसे और कहां से डाउनलोड कर सकते हैं स्कोर कार्ड

  • जनरलिस्ट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी विषय में 60 परसेंट अकों के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।

  • रिस्क मैनेजमेंट पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 60 प्रतिशत अंक के साथ बीई/बीटेक और रिस्क मैनेजमेंट ग्रेजुएट या पीजीडीएम में पास होना चाहिए।

  • फाइनेंस और इनवेस्टमेंट पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को चार्टर्ड अकाउंटेंट (ICAI) या कास्ट अकाउंटेंट (ICWA) में पास होना चाहिए। या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60 प्रतिशत अंकों के साथ बी.कॉम पास होना चाहिए।

  • ऑटोमोबाइल इंजीनियर पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालस से न्यूनतम 60 परसेंट अंको के साथ इसी विषय में बीई या बीटेक पास होना चाहिए। अन्य योग्यताओं के लिए आप UIIC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

UIIC की नई भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

  • यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की नई भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को UIIC की ऑफिशियल वेबसाइट https://uiic.co.in/ पर विजिट करें।

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर Recruitment Section पर जाएं और अप्लाई ऑनलाइन वाले टैब पर क्लिक करें।

  • न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और अपना नाम, कॉन्टेक्ट डिटेल्स और ईमेल आईडी डालें।

  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपनी सभी डिटेल्स को भरें। डिटेल्स के बाद गाइडलाइन्स के मुताबिक, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।

  • फाइनल सबमिट करने से पहले सभी डिटेल्स को अच्छी तरह से भर लें और आखिरी में फीस जमा करें।

  • फॉर्म जमा करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को फ्यूचर रेफरेंस के लिए डाउनलोड कर लें।

कितनी है एप्लीकेशन फीस?

uiic administrative officer salary

UIIC के प्राशसनिक अधिकारी स्केल 1 के जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1 हजार रुपये एप्लीकेशन फीस रखी गई है। वहीं एससी/एसटी/PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपये है।

इसे भी पढ़ें: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, इस हफ्ते अप्लाई कर सकते हैं ये 5 वैकेंसी

UIIC के एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर पदों पर सेलेक्शन कैसे होगा?

  • यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी।

  • ऑनलाइन परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

UIIC में AO पदों पर कितनी मिलेगी सैलरी?

चयनित उम्मीदवारों को यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में आकर्षक सैलरी दी जाएगी। UIIC ने जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट पदों पर एक साल का प्रोबेशन पीरियड रखा है। प्रोबेशन पीरियड खत्म लहो जाने के बाद उम्मीदवारों को बेसिक सैलरी 50 हजार 925 रुपये मिलेगी। इसके अलावा अन्य कई फायदे भी मिलेंगे, जिसके बाद सैलरी 96 हजार तक जा सकती है। इस वेकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स को आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जान सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP