Top 5 Sarkari Naukari In October: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए नई भर्तियों से जुड़ी एक खुशखबरी है। यहां हम आपको गवर्नमेंट जॉब से संबंधित वैकेंसियों की अपडेट देने वाले हैं। इस हफ्ते चल रही टॉप 5 सरकारी नौकरियों की डिटेल्स के साथ-साथ हम आपको इसके आवेदन की प्रोसेस भी बताएंगे। अगर आपने इन सरकारी भर्ती फॉर्म को नहीं भरा है, तो अंतिम तारीख को ध्यान में रखते हुए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। इस लिस्ट में कई तरह की भर्तियां शामिल हैं।
बैंक में निकली भर्ती (Bank Vaccancy 2024)
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 600 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गई है। अगर आप अप्रेंटिस पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं, तो 24 अक्टूबर 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट http://bankofmahrashtra.in/ पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए वही उम्मीदवार योग्य होंगे जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से किसी भी विषय में बैचलर की डिग्री होगी।
राजस्थान सफाई कर्मी भर्ती (Rajasthan State Government Vacancy2024)
राजस्थान के स्थानीय स्वशासन विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 23820 सफाई कर्मचारी पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 07 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दी गई है। आप आधिकारिक वेबसाइट urban.rajasthan.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन में दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2024 है।
इसे भी पढ़ें-राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने निकाली ग्रुप डी और ड्राइवर पदों पर भर्ती, हाईस्कूल पास कैंडिडेट्स कर सकते हैं आवेदन
IRCTC में नौकरी का सुनहरा मौका (IRCTC Vacancy 2024)
IRCTC ने दिवाली से पहले अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली है, जिनके लिए बिना परीक्षा दिए आपका चयन हो सकता है। सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर ही योग्य उम्मीदवार का सेलेक्शन किया जाएगा। IRCTC की नई भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 6 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-10वीं और 12वीं दिसंबर सेशन की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, योग्य अभ्यर्थी ऐसे कर सकते हैं आवेदन
भारतीय एविएशन सर्विसेज की वैकेंसी (Airport Vacancy 2024)
भारतीय एविएशन सर्विसेज की ओर से हवाई अड्डों के लिए 3 हजार से भी अधिक रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी इसमें भाग ले सकते हैं। इन पदों पर आवेदन शुरू हो चुकी है और इसकी लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2024 तय की गई है। कैंडिडेट इसकी ऑफिशियल वेबसाइट bhartiyaaviation.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होना अनिवार्य है।
इसे भी पढ़ें-लोक सेवा आयोग करा सकता है दिसंबर में UPPSC की परीक्षा, यहां जानें कब तक जारी की जाएगी डेट शीट
प्रोफेसर बनने का सुनहरा मौका (Central University Assisstant Professor Vacancy 2024)
डीयू ने अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में असिस्टेंट प्रोफेसर की 116 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, जो भी उम्मीदवार इसके लिए फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं, वह 24 अक्टूबर से पहले कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-जानिए टाटा एजुकेशन इंस्टीट्यूट में किस विषय की होती है पढ़ाई और कैसे मिलता है एडमिशन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों