herzindagi
Ruk Jana Nahi Application Form 2024

Ruk Jana Nahi Application Form 2024: 10वीं और 12वीं दिसंबर सेशन की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, योग्य अभ्यर्थी ऐसे कर सकते हैं आवेदन

Ruk Jana Nahi Application Form 2024: MPSOS रुक जाना 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा देने का एक सनुहरा अवसर है, जिसके दिसंबर सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। मध्य प्रदेश का यह नियम छात्रों को अपनी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा पूरी करने का अवसर प्रदान करती है। आइए जानते हैं इसके लिए आवेदन  कैसे कर सकते हैं और आखिरी तारीख क्या है, यह भी जानेंगे।
Editorial
Updated:- 2024-10-15, 14:46 IST

MPSOS Ruk Jana Nahi Ka Application Form 2024: मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल ने कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए अपनी रुक जाना नहीं योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने की घोषणा की है। आवेदन करने के लिए लिंक सक्रिय हो गया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpsos.mponline.gov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं। 

MPSOS रुक जाना नहीं परीक्षा 2024 उन छात्रों को दूसरा मौका प्रदान करती है जो अपनी नियमित बोर्ड परीक्षा में असफल रहे। छात्र जो इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में फेल हो गए हैं। यानी जो भी छात्र अपनी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं, वे अब दिसंबर सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करके अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की डायरेक्ट लिंक, आवेदन पत्र भरने के चरण और इससे संबंधित अन्य जानकारी के लिए पढ़ें यह पूरा आर्टिकल अंत तक।

इसे भी पढ़ें-  मेडिकल लाइन में है इंटरेस्ट तो आज ही समझ लें बीएएमएस और बीएचएमएस में क्या होता है अंतर

आवेदन कैसे करें? (Ruk Jana Nahi Ka Application Form 2024 Link)

Ruk Jana Nahi Application details

योग्य छात्र रुक जाना नहीं परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित निर्देशों का पालन करके स्वयं ही एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

  • सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट mpsos.mponline.gov.in पर जाएं।
  • यहां आपको Ruk Jan Nahi Yojana लिखा एक लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करना है।
  • इसके बाद, छात्रों को नए पेज पर अपनी Class को सिलेक्ट करना है।
  • फिर, अपना Roll Number दर्ज करके Search बटन पर क्लिक करें।
  • अब, आपका फॉर्म स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
  • यहां से आपको उन विषयों की फीस जमा करनी होगी, जिनमें आप फेल हुए हैं।
  • साथ ही, सभी महत्वपूर्ण और मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म को जमा करें और प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।

इसे भी पढ़ें-  जानिए टाटा एजुकेशन इंस्टीट्यूट में किस विषय की होती है पढ़ाई और कैसे मिलता है एडमिशन

दिसंबर में होंगी इसकी परीक्षाएं

Ruk Jana Nahi Application Form related details

रुक जाना नहीं पार्ट 2 के लिए एग्जाम का आयोजन दिसंबर 2024 में होगा। परीक्षा के लिए टाइम टेबल यानी की शेड्यूल अगले माह यानी कि नवंबर में जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा,  आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहना है। एग्जाम से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

इसे भी पढ़ें-  लोक सेवा आयोग करा सकता है दिसंबर में UPPSC की परीक्षा, यहां जानें कब तक जारी की जाएगी डेट शीट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।