TISS Admission Process: टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस सामाजिक विज्ञान, स्वास्थ्य सेवा, कानून, शिक्षा और कई अन्य विषयों में यूजी, पीजी, डॉक्टरेट, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और शॉर्ट टर्म पाठ्यक्रमों सहित अलग-अलग प्रकार के पाठ्यक्रम प्रदान करता है। टाटा एजुकेशन इंस्टीट्यूट में 5000 से अधिक छात्र, 19 स्कूल, 5 केंद्र और लगभग 69 कार्यक्रम शामिल हैं। अगर आप इस कॉलेज में पढ़ने का सपना देख रहे हैं, तो यहां हम आपको क्वालिफिकेशन से लेकर एडमिशन प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं।
कैसे पा सकते हैं टाटा एजुकेशन इंस्टीट्यूट में एडमिशन
टीआईएसएस में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है। बता दे शुरुआत में विश्वविद्यालय स्वयं एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट कराता था। लेकिन अब अलग-अलग ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा, सीयूईटी यूजी और सीयूईटी पीजी के बाद इंटरव्यू के बेसिस पर एडमिशन होते हैं। बता दें, रेगुलर पाठ्यक्रमों के अलावा, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज अपने ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) कार्यक्रम के माध्यम से प्रारंभिक शिक्षा और डिजिटल लाइब्रेरी मैनेजमेंट में एमए और पीजी डिप्लोमा प्रदान करता है।
इसे भी पढ़ें-NIRF Ranking 2024: IISc Bengaluru, JNU और JMI के साथ ये हैं इस साल की टॉप 10 यूनिवर्सिटी, देखें पूरी लिस्ट
टाटा एजुकेशन इंस्टीट्यूट एडमिशन के लिए योग्यता
टीआईएसएस में एडमिशन के लिए आवेदन करने और एंट्रेंस एग्जाम में बैठने के लिए बेसिक मानदंड को पूरा करना होता है। यूजी प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 50-60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास करनी होगी। वहीं पीजी में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है, जिसमें कुल मिलाकर न्यूनतम 50-60 प्रतिशत मार्क हो।
इन जगहों पर हैं टाटा एजुकेशन इंस्टिट्यूट
टीआईएसएस की स्थापना साल 1936 में सर दोराबजी टाटा ने ग्रेजुएट स्कूल ऑफ सोशल वर्क के तौर पर की थी। इसके बाद साल 1944 में इसका नाम बदलकर टीआईएसएस कर दिया गया। आगे चलकर यानी साल 1964 में इसे डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला। बता दें, वर्तमान में टीआईएसएस, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित एक मानद विश्वविद्यालय है। टीआईएसएस कॉलेज के कैंपस मुंबई, गुवाहटी और हैदराबाद में है। आवेदन से जुड़ी जानकारी के लिए आप टीआईएसएस की ऑफिशियल साइट https://www.tiss.edu/ पर जाकर जानकारी चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-डीयू में होने वाला है ऑनलाइन मेगा प्लेसमेंट ड्राइव, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों