UPPSC Exam Date 2024 Postponed: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा 27 अक्टूबर 2024 को कराने की मंजूरी दे दी है। बता दें, यह परीक्षा पहले 17 मार्च, 2024 को कराई जानी थी। लेकिन किसी कारण वश यह डेट्स स्थगित कर दी गई थी। इस लेख में आज हम आपको यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम की नई डेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
UPPSC एग्जाम पोस्टपोन डेट्स की जानकारी (UPPSC Postponed Exam Date 2024)
अभ्यर्थी अब यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के जरिए यूपीएससी संशोधित परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं। इस साइट पर जाकर कैंडिडेट परीक्षा की नई तारीखों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि कैलेंडर में दी गई जानकारी के अनुसार यूपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 27 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जा रही है। वहीं आरओ और एआरओ पदों के लिए दोबारा परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को कराई जाएगी।
यूपीपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2024 (UPPSC Exam Calendar 2024)
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा, जो 17 मार्च 2024 को होने वाली थी। उसे स्थगित कर अब 27 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जाएगी। यूपीएससी एग्जाम डेट 2024 स्थगित करने के पीछे के कारण के बारे में नहीं बताया गया है।
यूपीपीएससी द्वारा यूपीपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2024 के अनुसार प्रीलिम्स एग्जाम दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रथम पाली का समय सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक रहेगा।तथा दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
यूपीपीएससी परीक्षा तिथियां 2024 (UPPSC Exam Dates 2024)
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 1 जनवरी 2024 को यूपीपीएससी के संबंध में विस्तृत अधिसूचना जारी की गई थी, जिसके बाद 1 जनवरी 2024 से इन पदों के लिए आवेदन शुरू किए गए थे, जिसके लिए 2 फरवरी 2024 लास्ट डेट तय की गई थी।
उत्तर प्रदेश प्रांतीय सिविल सेवा परीक्षा के अंतर्गत पीसीएस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तारीख से 10 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश प्रांतीय सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा UPPSC परीक्षा तिथियों 2024 के अनुसार 27 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जाएगी।
इसे भी पढ़ें-NID DAT 2025: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, जानें किन प्रोग्राम में ले सकते हैं दाखिला
यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा पैटर्न 2024 (UPPSC PCS Exam Pattern)
उत्तर प्रदेश प्रांतीय सिविल सेवा परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा पैटर्न 2024 के बारे में पता होना जरूरी है। बता दें कि उत्तर प्रदेश संयुक्त राज्य उच्चतर अधीनस्थ सेवा के लिए परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है।
UPPCS प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न में उम्मीदवारों को सामान्य अध्ययन के दो पेपर देना होगा। यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। वहीं दूसरा पेपर क्वालीफाइंग पेपर होगा, इसे क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। दोनों पेपर में आपको ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न मिलेंगे।
आप वैकल्पिक विषयों में एक विषय चुन सकते हैं, जबकि अनिवार्य विषयों में सामान्य हिंदी निबंध और सामान्य अध्ययन जैसे विषय शामिल होंगे। प्रारंभिक परीक्षा के लिए पेपर की कुल अवधि 2 घंटे और मुख्य परीक्षा के लिए 3 घंटे है। और प्रत्येक विषय 200 अंकों के लिए निर्धारित है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों