10वीं-12 वीं पास करने के लिए स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ-साथ सरकारी नौकरी की तैयारी में लग जाते हैं ताकि उन्हें जल्दी एक बेहतर नौकरी मिल सकें। इसके लिए अधिकतर लोग फॉर्म आने का इंतजार करते हैं और भर्ती निकलने पर तुरंत आवेदन कर देते हैं। लेकिन पदों के साथ दिए गए निर्देश और सिलेबस इत्यादि को देखना भूल जाते हैं और तैयारी में लग जाते हैं। बता दें किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले उससे जुड़ी जानकारी को पढ़ना बहुत जरूरी है, नहीं तो आपको नौकरी में मिलने में समय लग सकता है। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अक्सर स्टूडेंट्स इग्नोर कर देते हैं।
परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम को समझें
जिस सरकारी नौकरी के लिए आपने आवेदन किया है, उसके परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से समझ कर अपनी तैयारी शुरू करें। विषयों,मार्किंग और प्रत्येक भाग के लिए टाइम को डिवाइड करने की प्लानिंग करें। साथ ही पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र और अध्ययन सामग्री देखें।
इसे भी पढ़ें- अकाउंट क्लर्क से लेकर डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर निकली भर्ती, जानें सिलेक्शन और सैलरी से जुड़ी जानकारी
पढ़ने की सही प्लानिंग बनाएं
परीक्षा की तैयारी के लिए सब्जेक्ट वाइज पढ़ने का प्लान बनाएं जिसमें परीक्षा पाठ्यक्रम में शामिल सभी विषय और टॉपिक शामिल हों। अपने पढ़ने के समय को बराबर रुप से विभाजित करें, कठिन विषयों के लिए अधिक समय निकालें।
निश्चित और सही स्टडी मटेरियल कलेक्ट करें
सुनिश्चित करें कि आपके पास पाठ्यपुस्तकों, संदर्भ पुस्तकों, ऑनलाइन संसाधनों और मॉक टेस्ट सहित उच्च-गुणवत्ता वाली अध्ययन सामग्री हो। सही किताबें और सही पाठ्यक्रम से पढ़ाई को शुरू करें।
सामान्य ज्ञान और समसामयिक मामलों पर ध्यान दें
सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में अक्सर सामान्य ज्ञान और समसामयिक मामलों के लिए प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं। वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहें, समाचार पत्र पढ़ें, विश्वसनीय समाचार सोर्स को देंखे और इस क्षेत्र में अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान की पुस्तकों का संदर्भ लें।
पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें
आगे की परीक्षा की तैयारी से पहले पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करने से आपको परीक्षा पैटर्न को समझें। इससे आने वाले सेलेब्स और विषयों की पहचान करने में मदद मिलती है और आपके टाइम मैनेजमेंट में सुधार होता है। पिछले पेपरों का नियमित अभ्यास आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों से परिचित कराएगी।
इसे भी पढ़ें-12वीं पास स्टूडेंट्स बना सकते हैं भारतीय फोर्स में भविष्य, जानें आवेदन,योग्यता और सैलरी से जुड़ी डिटेल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों