भारतीय सेना TES 53 टेक्निकल एंट्री स्कीम भर्ती के लिए अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन अक्टूबर 2024 के पहले सप्ताह में शुरू किए जाएंगे। वे कैडिडेंट्स, जिन्होंने फीजिक्स, केमेस्ट्री और गणित विषयों के साथ साइंस स्ट्रीम से अपनी 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे इस भर्ती के योग्य हैं। अगर आप इंडियन आर्मी में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो यहां हम आपको भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां, चयन प्रक्रिया, योग्यता और अन्य विवरण के बारे में बताने जा रहे हैं।
भारतीय सेना द्वारा निकाले गए इन पदों पर केवल वे अभ्यर्थी पात्र हैं, जिनकी आयु साढ़े 19 वर्ष से अधिक तथा साढ़े 16 वर्ष से कम नहीं है। आवेदकों को साइंस स्ट्रीम में फिजिक्स, रसायन विज्ञान और गणित के साथ कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास जेईई मेन्स 2024 का पासिंग स्कोर होना चाहिए। भर्ती के लिए कैंडिडेट को तीन चरण शॉर्टलिस्टिंग, एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। परीक्षा अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड स्टेनोग्राफर समेत इन पदों पर निकली भर्ती, योग्यता-शुल्क से लेकर जानें आवेदन प्रोसेस तक सब कुछ
भारतीय सेना 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम टीईएस 53 की मेरिट सूची में स्थान पाने वाले उम्मीदवारों को भारतीय सेना में सैलरी रैंक के आधार पर अलग-अलग होती है। बता दें, लेफ्टिनेंट का वेतन लगभग 56,100 रुपये से शुरू होता है और कैप्टन का 1,93,900 रुपये तक होता है। वहीं मेजर से लेफ्टिनेंट कर्नल तक का वेतन 69,400 रुपये से 2,12,400 रुपये के बीच होता है, जबकि कर्नल से मेजर जनरल तक का वेतन 1,30,600 रुपये से 2,18,200 रुपये तक हो सकता है। लेफ्टिनेंट जनरल/एचएजी स्केल अधिकारियों जैसे हाई रैंक को 1,82,800 रुपये से 2,50,000 रुपये तक का वेतन मिलता है।
इसे भी पढ़ें-Duration of MBBS in USA: भारत से कैसे अलग है अमेरिका में MBBS की पढ़ाई? जानें कितने सालों में पूरा होता है कोर्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।