Duration of MBBS in USA: अमेरिका अपनी टॉप एजुकेशन के लिए दुनियाभर में मशहूर है। यहां इंजीनियरिंग, साइंस और टेक्नोलॉजी जैसी फील्ड की बेहतरीन पढ़ाई करवाई जाती है। वहीं अमेरिका से एमबीबीएस की पढ़ाई करना किसी सपना से कम नहीं है। हालांकि, बहुत ही कम लोग जानते हैं कि अमेरिका में मेडिकल की पढ़ाई भी की जा सकती है। आपको बता दें, अमेरिका में होने वाली पढ़ाई भारत की एमबीबीएस से कई मायने में अलग है। यहां का पैटर्न और सैलरी स्ट्रक्चर सब कुछ बहुत अलग है। ऐसे में आइए हम बताते हैं कि 12वीं पास करने के बाद यूएस की किसी नामी यूनिवर्सिटी या कॉलेज से एमबीबीएस करने के लिए क्या करना होगा। इसके लिए कौन-कौन से एग्जाम देने होंगे। साथ ही ये भी जानेंगे कि अमेरिका में डॉक्टर की औसतन सैलरी कितनी हो सकती है।
अमेरिका में मेडिकल की पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों को 10+2 की पढ़ाई पूरी करनी होगी, वो भी फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी जैसे विषयों के साथ। स्टूडेंट के कम से कम 60% नंबर होने चाहिए। यहां मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए प्री-मेडिकल प्रोग्राम पूरा करना होता है। जैसा कि आप जानते होंगे, भारत में 10+2 की पढ़ाई के तुरंत बाद एमबीबीएस में एडमिशन मिल जाता है, लेकिन यूएस का सिस्टम इससे थोड़ा अलग है। यहां पर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन से पहले छात्रों को चार वर्षीय बैचलर डिग्री हासिल करनी होती है। हालांकि, बैचलर डिग्री आप किसी विषय से कर सकते हैं। मगर इसके बिना मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलता है।
ग्रेजुएशन के बाद छात्रों को अमेरिका के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए 'मेडिकल कॉलेज एडमिशन टेस्ट' यानी MCAT का एग्जाम देना होता है। MCAT, कंप्यूटर बेस्ड एक एंट्रेंस एग्जाम है, जिसे पास करने के बाद उम्मीदवारों को दाखिला मिलता है। एडमिशन के दौरान छात्र के एकेडमिक रिकॉर्ड के अलवा उसके MCAT स्कोर को भी देखा जाता है। इस परीक्षा में चार सेक्शन होते हैं। इसमें फिजिकल साइंस, बायोलॉजिकल साइंस, वर्बल रीजनिंग और राइटिंग सैंपल सेक्शन शामिल हैं। इसे पास करने के बाद छात्रों का दाखिला हो जाता है।
भारत में भले ही एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने में 5 साल लगते हैं, लेकिन अमेरिका में ऐसा नहीं है। वहां के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के बाद छात्रों को चार साल तक पढ़ाई करनी होती है। पहले दो साल अलग-अलग मेडिकल सब्जेक्ट्स की थ्योरी पढ़ाई जाती है। इस दौरान सिर्फ क्लासरूम में लेक्चर और कभी-कभी लैब लेकर जाया जाता है। फिर, आखिरी दो सालों में छात्रों को अस्पतालों में क्लिनिकल इंटर्नशिप की सुविधा दी जाती है, जहां छात्र सीनियर डॉक्टर्स की देखरेख में प्रैक्टिकल तरीके से इलाज करना सीखते हैं। इस तरह चार साल की पढ़ाई के बाद अमेरिसा में डिग्री मिल जाती है। मेडिकल डिग्री पूरी करना ही काफी नहीं होता है। अमेरिका में इसके लिए लाइसेंस भी लेना होता है।
इसे भी पढ़ें- भारत के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? एडमिशन से पहले जानें सीट और फीस
यूएस में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने में तकरीबन 2 से 3 लाख डॉलर खर्च करने पड़ सकते हैं। हालांकि, अमेरिका के कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी में कुछ स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत बच्चों को राहत दी जाती है। मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के बाद छात्रों को चार साल तक पढ़ाई करनी होती है। पहले दो साल अलग-अलग मेडिकल सब्जेक्ट्स की थ्योरी पढ़ने में बीत जाता है। आखिरी दो सालों में छात्रों को अस्पतालों में क्लिनिकल इंटर्नशिप करनी होती है। मेडिकल छात्रों के लिए अमेरिका में अपनी डॉक्टरी की प्रैक्टिस शुरू करने के लिए मेडिकल डिग्री पूरी करना ही काफी नहीं होता है। इसके लिए लाइसेंस लेना होता है। लाइसेंस के लिए छात्रों को USMLE-3 नाम से एक एग्जाम क्लियर करना होता है।
इसे भी पढ़ें- MBBS का फुल फॉर्म यकीनन नहीं जानते होंगे आप, बोलते-बोलते लड़खड़ा जाएगी जुबान
अमेरिका में एमबीबीएस करने का मतलब है- करियर के लिहाज से तरक्की के द्वार खुलना। हालांकि, पढ़ाई पूरी करने के बाद, एक डॉक्टर की सैलरी उसके लोकेशन, स्पेशलाइजेशन, एक्सपीरियंस आदि पर निर्भर करती है। जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर में सबसे अधिक सैलरी वाला क्षेत्र प्लास्टिक सर्जरी, कार्डियोलॉजी या ऑर्थोपेडिक सर्जरी है। ऐसे में, यूएस में एक डॉक्टर का वार्षिक औसत वेतन लगभग 1.4 करोड़ रुपये हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- मेडिकल कॉलेज में कैसे मिलता है दाखिला? जानें रिजल्ट से लेकर एडमिशन होने तक पूरा प्रोसेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।