Medical Colleges in India: भारत के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? एडमिशन से पहले जानें सीट और फीस

Neet Ug Counselling 2024: भारत में सरकारी और निजी दोनों के लिए सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेजों में एएफएमसी, केएमसी मणिपाल, जेआईपीएमईआर, जीडीसी बैंगलोर, जीडीसी मुंबई और जीडीसी अहमदाबाद जैसे कॉलेज शामिल हैं।

 
Which is the cheapest college for MBBS in India

मेडिकल डिग्री में ग्रेजुएशन लेवल पर एमबीबीएस, बीडीएस, बीए सहित कई अलग-अलग पाठ्यक्रम ऑफर किए जाते हैं, जिसके लिए उम्मीदवारों को नीट यूजी एग्जाम को क्लियर करना जरूरी होता है। इसके साथ पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए भी नीट पीजी का एग्जाम पास करना होता है। नीट पीजी और आईएनआई सीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही प्रवेश प्रदान किया जाता है। बता दें कि NEET UG 2024 Counselling रजिस्ट्रेशन 26 जुलाई से शुरू कर दिया गया है। मेडिकल की पढ़ाई का सपना तमाम स्टूडेंट देखते हैं, लेकिन कई बार आर्थिक स्थिति की वजह से वह एडमिशन नहीं ले पाते। चलिए जानते हैं भारत में सस्ते मेडिकल कॉलेज के बारे में।

भारत से सस्ते मेडिकल कॉलेज

cheapest college for MBBS in India

एमबीबीएस और बीडीएस के लिए भारत में सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज एम्स नई दिल्ली, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, एएफएमसी पुणे, सीएमसी वेल्लोर, जेआईपीएमईआर पुडुचेरी हैं, जबकि डेंटल कोर्स के लिए वे एमएआईडीएस नई दिल्ली (MAIDS), गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल अहमदाबाद, गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मुंबई और गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज बैंगलोर हैं। भारत में इन मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को नीट की परीक्षा में अच्छे नंबर लाना जरूरी है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली

एम्स दिल्ली पीजी एडमिशन 2024 संस्थान में जुलाई सत्र के लिए MD/MS/DM/M.Ch (6 वर्ष) में प्रवेश के लिए INI CET 2024 काउंसलिंग शुरू हो गई है। INI CET 2024 ओपन राउंड जारी है। INI CET काउंसलिंग 2024 के ओपन राउंड के लिए पंजीकरण और विकल्प भरने की अंतिम तिथि 30 जुलाई, 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार @ aiimsexams.ac.in पर पंजीकरण कर सकते हैं। दिल्ली एम्स में एमबीबीएस कोर्स की एक साल की फीस करीब 1648 रुपए है।

इसे भी पढ़ें- ट्रीटमेंट के लिए बिना पैसे दिए, अस्पताल में ऐसे क्लेम करें मेडिकल इंश्योरेंस

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी

BHU MBBS

BHU MBBS कोर्स में प्रवेश NEET योग्य उम्मीदवारों के लिए किया जाता है। BHU MBBS कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को BHU MBBS फीस 2024 के बारे में अवश्य पता होना चाहिए। यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए पात्र NEET उत्तीर्ण उम्मीदवारों को BHU मेडिकल 2024 में MBBS की 100 सीटों और BDS की 63 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि NEET 2024 अंकों के आधार पर स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) द्वारा प्रवेश दिया जाएगा ।

श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम

SCTIMST त्रिवेंद्रम के पाठ्यक्रमों में चिकित्सा और संबद्ध विज्ञान स्ट्रीम में डिप्लोमा, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट पाठ्यक्रम शामिल हैं । SCTIMST त्रिवेंद्रम MD कोर्स PG स्तर पर MPH और PGD पाठ्यक्रमों के साथ-साथ डिप्लोमा , DM और M.Ch पाठ्यक्रम भी प्रदान किए जाते हैं। SCTIMST त्रिवेंद्रम की फीस अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग है, जो सामान्य श्रेणी के लिए 17,670 रुपये से लेकर 2,77,000 रुपये तक है।

मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई

एमएमसी चेन्नई के सभी डॉक्टरेट पाठ्यक्रमों की फीस 1.41 लाख रुपये है। मद्रास मेडिकल कॉलेज में कितने पाठ्यक्रम हैं? मद्रास मेडिकल कॉलेज चेन्नई यूजी, पीजी और डॉक्टरेट स्तर पर 66 पाठ्यक्रम प्रदान करता है। इन पाठ्यक्रमों में एमबीबीएस, बीएससी, पोस्ट बीएससी नर्सिंग, बीपीटी, एमएससी, एमडी, एमएस, एमसीएच और डीएम शामिल हैं।

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ

KGMU Collage Mbbs fees

केजीएमयू यूजी स्तर पर 66 महीने का बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) कोर्स प्रदान करता है। केजीएमयू बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) कोर्स में दाखिला लेने के लिए, आवेदकों को प्रवेश आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। 12वीं में 50.0%। केजीएमयू इस कोर्स की कुल ट्यूशन फीस कोर्स की पूरी अवधि के लिए 214200 रुपये है। ट्यूशन फीस के अलावा, छात्रों को 16600 रुपये और प्रवेश शुल्क और 22050 रुपये का छात्रावास शुल्क भी देना होगा। इस कोर्स में 250 छात्रों को दाखिला मिलता है।

इसे भी पढ़ें- इस दिन से शुरू होगी NEET UG की काउंसलिंग, तैयार कर लें ये जरूरी Documents

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर

एम्स जोधपुर का बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) यूजी स्तर पर पेश किया जाने वाला 66 महीने का कोर्स है। इस कोर्स के लिए पात्र होने के लिए छात्रों के पास 12वीं में 50.0% अंक होने चाहिए। एम्स जोधपुर में बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) के लिए कुल ट्यूशन फीस 24102 रुपये है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP