संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र (CCRT) अकाउंट्स ऑफिसर, लोअर डिवीज़न क्लर्क, कॉपी एडिटर और वीडियो एडिटर सहित कई ग्रुप बी और सी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है। इच्छुक उम्मीदवारों को CCRT वेबसाइट (ccrtindia.gov.in) पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप का उपयोग करके आवेदन करना चाहिए, साथ ही सभी प्रासंगिक शैक्षिक दस्तावेजों, अनुभव प्रमाण पत्रों और जाति प्रमाण पत्रों की स्व-सत्यापित प्रतियों के साथ आवेदन करना चाहिए। अधूरे या निर्दिष्ट मानदंडों को पूरा न करने वाले आवेदनों को अस्वीकार कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-IIM Ahmedabad में पीएचडी दाखिले में हुई रिजर्वेशन की शुरुआत, जानें किसे मिलेगी कितनी छूट?
वर्तमान में केन्द्र या राज्य सरकार, स्वायत्त निकायों या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में कार्यरत उम्मीदवारों को उचित माध्यम से आवेदन करना होगा। ईमेल के जरिए भेजे गए आवेदन या जिनमें जरूरी दस्तावेज या हस्ताक्षर नहीं होंगे या जो देरी से प्राप्त होंगे, उन्हें स्वीकार नहीं किया जाएगा।
चयनित उम्मीदवारों को नई दिल्ली में CCRT मुख्यालय या इसके किसी भी क्षेत्रीय केंद्र में नियुक्त किया जा सकता है। विकलांग उम्मीदवारों से भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, तथा केन्द्र सरकार और डीओपीटी के मानदंडों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा, साक्षात्कार इन तीन चरणों में किया जाएगा। एग्जाम और इंटरव्यू के लिए समय और स्थान की सूचना पात्र उम्मीदवारों को सांस्कृतिक संसाधन और प्रशिक्षण केंद्र की ऑफिशियल साइट www.ccrtindia.gov.in पर दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें-8वीं पास से ग्रेजुएट तक, इस कोर्ट में निकली कई वैकेंसी...जानें कितनी होगी सैलरी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।